
India National Cricket Team vs England National Cricket Team Match Scorecard: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का पहला मुकाबला 20 जून(शनिवार) से लीड्स(Leeds) के हेडिंग्ले ग्राउंड्स(Headingley Grounds) में खेला जा रहा हैं. हेडिंग्ले टेस्ट 2025 की पहली पारी में भारत के लिए एक नया युग शुरू हुआ. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद जब टीम इंडिया की कप्तानी की ज़िम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई, तब बहुत से लोग हैरान थे। लेकिन गिल ने पहले ही टेस्ट में अपनी नेतृत्व क्षमता और बल्लेबाजी से सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले ही दिन 147 रनों की शानदार पारी खेली, और एक कप्तान के तौर पर अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए. पहली पारी में 471 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, जायसवाल-शुभमन-पंत के शतक के बाद बिखरा निचला क्रम, यहां देखें फुल स्कोरकार्ड
इससे पहले यह उपलब्धि विजय हजारे (164* बनाम इंग्लैंड, 1951), सुनील गावस्कर (116 बनाम न्यूज़ीलैंड, 1976), दिलीप वेंगसरकर (102 बनाम वेस्टइंडीज, 1987), और विराट कोहली (115 और 141 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2015) के नाम दर्ज थी. गिल की यह पारी तकनीकी शुद्धता, नियंत्रण और आत्मविश्वास से भरी हुई थी. गेंदबाज़ों पर हावी रहते हुए उन्होंने एक भी गलत शॉट नहीं खेला और उनकी टाइमिंग गज़ब की रही.
वहीं उपकप्तान ऋषभ पंत ने भी बल्लेबाज़ी में कमाल दिखाया और 134 रनों की विस्फोटक पारी खेली. यह पंत का सातवां टेस्ट शतक रहा और इसी के साथ उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के विदेशी टेस्ट में सबसे ज़्यादा रन और सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पंत की यह पारी भी इंग्लैंड गेंदबाज़ों पर पूरी तरह हावी रही और उन्होंने छक्के-चौकों की बारिश कर दी.
दिलचस्प बात यह रही कि यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी टीम के कप्तान और उपकप्तान ने एक ही टेस्ट में अपने-अपने डेब्यू मैच में शतक लगाए हों. शुभमन गिल और ऋषभ पंत की इस ऐतिहासिक साझेदारी ने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है और यह टेस्ट भारतीय क्रिकेट में एक नई शुरुआत का संकेत बन गया है.