ICC T20 World Cup 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Canada National Cricket Team) के बीच आज यानी 15 जून को 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का 33वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला फ्लोरिडा (Florida) के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill) में खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) ने पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया हैं. टीम इंडिया के पास कनाडा के खिलाफ अपनी गलतियों में सुधार करने का मौका रहेगा. कनाडा के बल्लेबाजों के लिए टीम इंडिया को हराना आसान नही होगा. हालांकि, मैच में बारिश का खलल पड़ने की आशंका है.
दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए तैयार है. टीम इंडिया ने सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है. ऐसे में टीम इंडिया यहां पर हारे या जीते उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वहीं, कनाडा की टीम पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है. Virat Kohli Stats In USA: अमेरिका में कुछ ऐसा रहा है घातक बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन, जानिए 'रन मशीन' के हैरान कर देने वाले आंकड़े
फ्लोरिडा में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
बता दें कि टीम इंडिया ने फ्लोरिडा में अबतक कुल आठ टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने पांच में जीते हैं, जबकि दो में हार मिली है. वहीं, एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. इस मैदान पर रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने 49 की औसत और 153.12 की स्ट्राइक रेट से दो अर्धशतकों के साथ 196 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा के अलावा फ्लोरिडा में विराट कोहली ने अब तक खेली तीन पारियों में सिर्फ 63 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली का हाईएस्ट 28 रन है.
फ्लोरिडा में खेले गए पिछले चार टी20 मुकाबलों में टीम इंडिया ने तीन में जीत हासिल की है, जबकि आखिरी नतीजे में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार हुई थी. अब देखना होगा कि कनाडा के खिलाफ टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
कनाडा: एरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेइलिगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन.