IND vs BAN, CWC 2019: रोहित शर्मा और के एल राहुल ने रचा इतिहास, बनाया सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा (Photo Credits : Getty Images)

IND vs BAN, ICC Cricket World Cup 2019: भारत ने विश्व कप के किसी भी संस्करण में पहले विकेट के लिए अपनी सबसे बड़ी साझेदारी बना ली है. भारतीय सलामी जोड़ी ने यहां इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी आईसीसी विश्व कप-2019 में बांग्लादेश के खिलाफ पहले विकेट के लिए 176 रन की साझेदारी की, जो विश्व कप के किसी भी संस्करण में उसकी सबसे बड़ी साझेदारी है.

इस रिकॉर्ड साझेदारी में रोहित शर्मा ने 90 गेंदों पर 100 और लोकेश राहुल ने 85 गेंदों पर 71 रनों का योगदान दिया.

यह भी पढ़ें- IND vs BAN, CWC 2019: डेविड वॉर्नर को पछाड़ते हुए रोहित शर्मा वर्ल्ड कप-2019 में रनों की सूची में पहुंचे टॉप पर

विश्व कप में पहले विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड रोहित शर्मा और शिखर धवन के नाम था, जो उन्होंने 2015 के विश्व कप में हेमिल्टन में आयरलैंड के खिलाफ बनाया था. रोहित और शिखर ने उस मैच में पहले विकेट के लिए 174 रनों की साझेदारी निभाई थी.