IND vs AUS Tri-Nation Women's T20 Series: स्मृति मंधाना की शानदार पारी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया
स्मृति मंधाना (Photo Credit: Facebook)

India vs Australia Tri-Nation Women's T20 Series: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच शनिवार यानि आज मेलबॉर्न (Melbourne) में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के अंतर्गत पांचवें मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को दो गेंद शेष रहते सात विकेट से मात देकर जीत हासिल कर ली है. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 174 रन का लक्ष्य रखा था. टीम के लिए एशले गार्डनर ने 57 गेंद में 11 चौके और तीन छक्के की मदद से सर्वाधिक 93 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली थी.

एशले गार्डनर के अलावा टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने तीन गेंद में शून्य, बेथ मूनी ने 17 गेंद में तीन चौके की मदद से 16, कप्तान मेग लैनिंग ने 22 गेंद में छह चौके की मदद से 37, एलिसे पेरी ने 10 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 10, रशेल हैंस ने 11 गेंद में नाबाद 11 और सोफी मोलिनू ने नाबाद एक गेंद में एक रन बनाए. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने दो सफलता प्राप्त की. दीप्ति के अलावा राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव और हरलीन देओल ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

यह भी पढ़ें- हरमनप्रीत कौर ने हवा में छलांग लगाते हुए पकड़ा एक हाथ से शानदार कैच, देखें वीडियो

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने लक्ष्य को 19.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 48 गेंद में सात चौके की मदद से सर्वाधिक 53 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. मंधाना के अलावा टीम के लिए शेफाली वर्मा ने 28 गेंद में आठ चौके और एक छक्का की मदद से 49, जेमिमा रोड्रिगेज ने 19 गेंद में पांच चौके की मदद से 30, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 गेंद में एक छक्का की मदद से नाबाद 20 और दीप्ति शर्मा ने चार गेंद में दो चौके की मदद से नाबाद 11 रन की पारी खेली.

मेजबान महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में एलिसे पेरी, निकोला कारे और मेगान शट ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.