मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy) का हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है. चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर (Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (VCA) में खेला जा रहा है. पहली पारी में एलेक्स केरी (Alex Carey) का विकेट चटकाते ही टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) के एक अनोखे रिकॉर्ड को तोड़ दिया हैं.
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 1 विकेट चटकाते ही उन्होंने अनिल कुंबले के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अनिल कुंबले के इस अनोखे रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए बड़े से बड़ा गेंदबाज तरस रहा है. IND vs AUS 1st Test Day 1 Live Score Updates: ऑस्ट्रेलिया को लगा 6वां झटका, एलेक्स केरी हुए आउट
टेस्ट क्रिकेट में दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन अभी तक 450 विकेट चटका चुके हैं. अब आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 451 विकेट चटकाने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. ये कारनामा अनिल कुंबले ने 93 टेस्ट मैचों में हासिल किया था. आर अश्विन के एक नाम अभी 89 टेस्ट मैचों में 451 विकेट दर्ज हैं.
? Milestone Alert ?
4⃣5⃣0⃣ Test wickets & going strong ? ?
Congratulations to @ashwinravi99 as he becomes only the second #TeamIndia cricketer after Anil Kumble to scalp 4⃣5⃣0⃣ or more Test wickets ? ?
Follow the match ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx #INDvAUS pic.twitter.com/vwXa5Mil9W
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 80 टेस्ट मैचों में
आर अश्विन (टीम इंडिया) - 89 टेस्ट मैचों में
अनिल कुंबले (टीम इंडिया) - 93 टेस्ट मैचों में
ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) - 100 टेस्ट मैचों में
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) - 101 टेस्ट मैचों में
नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) - 112 टेस्ट मैचों में
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 800 टेस्ट विकेट
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) - 708 टेस्ट विकेट
जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) - 675 टेस्ट विकेट
अनिल कुंबले (टीम इंडिया) - 619 टेस्ट विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) - 566 टेस्ट विकेट
ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) - 563 टेस्ट विकेट
कोर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) - 519 टेस्ट विकेट
नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) - 460 टेस्ट विकेट
आर अश्विन (टीम इंडिया) - 451 टेस्ट विकेट
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
अनिल कुंबले - 619 टेस्ट विकेट
आर अश्विन - 451 टेस्ट विकेट
कपिल देव - 434 टेस्ट विकेट
हरभजन सिंह - 417 टेस्ट विकेट
ईशांत शर्मा/जहीर खान - 311 टेस्ट विकेट