Ind vs Aus Test Series 2020-21: टीम इंडिया को मिली राहत, टेस्ट सीरीज में गदर मचाने के लिए फिट हुआ यह स्टार खिलाड़ी
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

Ind vs Aus Test Series 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जानें वाले चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले टीम इंडिया के भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं, और वह जल्द ही ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए रवाना होने वाले हैं. शर्मा पिछले कुछ दिनों से नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहे थे और उन्होंने हाल ही में फिटनेस टेस्ट भी पास किया है. हालांकि शर्मा ऑस्ट्रेलिया में दूसरे टेस्ट मैच से ही मैदान में उतरेंगे या तीसरे इस पर स्थिति अभी साफ नही है.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन के नियम बेहद सख्त हैं, इसलिए पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा का खेलना असंभव नजर आ रहा है. वहीं शर्मा को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद 14 दिनों के लिए क्वारंटीन में रहना होगा. हाल के दिनों में शर्मा की चोट पर जमकर बहस हुआ है. शर्मा आईपीएल में हेमस्ट्रींग इंजरी का शिकार हुए थे जिसकी वजह से बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रखा था, लेकिन आईपीएल के आखिरी तीन मैचों में शर्मा के शिकरत करने के बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. इस दौरान रोहित शर्मा ने भी खुद कहा कि वह पूरी तरह से फिट हैं. शर्मा के इस बयान के बाद काफी विवाद हुआ.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus (A) 2nd Practice Match 2020: प्रैक्टिस मैच में Jasprit Bumrah का धमाका, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगाया पहला अर्धशतक

गौरतलब हो कि दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट होगा. यह मुकाबला 17 से 21 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, तीसरा 7 से 11 जनवरी के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और चौथा एवं आखिरी टेस्ट मैच 15 से 19 जनवरी के बीच गाबा, ब्रिसबेन में खेला जाएगा.