IND vs AUS 4th Test 2021: ना कोहली-ना बुमराह-ना जडेजा फिर भी भारतीय टीम ने निकाल दी ऑस्ट्रेलिया की हवा, फैंस की ओर से झुक के सलाम
ऋषभ पंत (Photo: Getty)

India Wins Test Series in Australia: गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पटकनी दे दी है. बेहद रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है. दूसरी पारी में भारतीय शेरों ने 328 रन चेज किये. चौथी पारी में गिल, पुजारा और पंत ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को ऐतेहासिक जीत दिलाई. अपने तीसरे टेस्ट मैच में अपने पहले टेस्ट शतक की ओर बढ़ रहा यह बल्लेबाज 100 का आंकड़ा नहीं छू सका. आस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लॉय की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने गिल का कैच पकड़ा. गिल ने 146 गेंदों का सामना करते हुए 91 रन बनाए और आठ चौकों के अलावा दो छक्के भी मारे. गिल ने पुजारा के साथ 114 रनों की साझेदारी की. गिल का विकेट 132 के कुल स्कोर पर गिरा.

भारत ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के चार रनों से की थी. रोहित से एक बड़ी और जिम्मेदारी भरी पारी की उम्मीद थी, लेकिन दिन के सातवें ओवर में ही वह कमिंस का शिकार हो गए. उनके जाने के बाद गिल और पुजारा ने पहले सत्र में भारत को कोई और झटका नहीं लगने दिया था.

बहरहाल, टीम इंडिया ने इस मैच को जीत कर सीरीज पर भी कब्ज़ा कर दिया है. इस सीरीज शुरू होने से पहले किसी ने टीम को जीतने का चांस नहीं दिया था. बड़े खिलाडियों की गैरमौजूदगी में ये बहुत बड़ी कामयाबी है.