Ind vs Aus 3rd ODI 2020: ओवल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, मैच के दौरान बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

Ind vs Aus 3rd ODI 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच आज कैनबरा (Canberra) स्थित मनुका ओवल (Manuka Oval) मैदान में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से मात देते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज को 1-2 से समाप्त किया है. ओवल में भारत द्वारा दिए गए 303 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया 49.3 ओवर में 289 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. टीम के लिए कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने 82 गेंद में 75 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. मैच के दौरान कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनें जो इस प्रकार हैं-

- भारत के लिए तमिलनाडु के युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन ने आज वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. इसके साथ ही वह देश के लिए वनडे खेलने वाले 232वें खिलाड़ी बन गए हैं.

- विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 12 हजार रन बनाने वाले दुसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने आज अपनी पारी का 23वां रन लेते हुए यह उपलब्धि हासिल की.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd ODI 2020: ओवल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया, मेजबान टीम ने सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्जा

- इसके अलावा विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. कोहली ने 12 हजार रन के आंकड़ें को महज 242 पारियों में हासिल किया है.

- विराट कोहली के बल्ले से इस साल एक भी शतक निकला. इससे पहले वह साल 2009 से 2019 तक लगातार शतक लगाने में कामयाब हुए थे.

- भारत के लिए आज हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने छठवें विकेट के लिए नाबाद 150 रन की साझेदारी की. बता दें कि यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में छठे विकेट के लिए भारत की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है.

- हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज 92 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. बता दें कि वनडे फॉर्मेट में पांड्या का यह उच्च स्कोर है.

गौरतलब हो कि आज के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पांड्या को 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया है. वहीं पुरे सीरीज के दौरान शानदार बल्लेबाजी के लिए स्टीव स्मिथ को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd ODI 2020: विराट कोहली के बल्ले से वनडे फॉर्मेट में इस साल नहीं निकला एक भी शतक, टूटा 11 सालों का सिलसिला

बता दें कि पांड्या ने आज शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 76 गेंद में नाबाद 92 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. पांड्या ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का लगाया.