मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का बेहतरीन तरीके से आगाज करते हुए नागपुर (Nagpur) टेस्ट मैच को पारी और 132 रनों से अपने नाम किया. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने शानदार गेंदबाजी की. अश्विन ने इस मैच में कुल 8 विकेट अपने नाम किए. वहीं अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 450 विकटों का भी आंकड़ा पार किया. अब सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी अश्विन कुछ नए रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज करा सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा से ही आर अश्विन का शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिलता है. इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इस टेस्ट सीरीज में खेलने से पहले उनके खिलाफ जमकर तैयारी कर थी लेकिन नागपुर टेस्ट मैच में साफतौर पर अश्विन कंगारू बल्लेबाजों पर भारी पड़े. अब दिल्ली टेस्ट मैच में भी उनसे सभी को इसी तरह की प्रदर्शन की उम्मीद होगी. IND vs AUS 2nd Test: दिल्ली टेस्ट के लिए टीम इंडिया में हो सकते हैं बड़े बदलाव, इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकता हैं भारत
दूसरे टेस्ट मैच में आर अश्विन अपने नाम 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकते हैं. इसमें यदि वह इस टेस्ट मैच में 3 विकेट और हासिल करने में कामयाब होते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले के बाद 100 विकेट हासिल करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जायेंगे.
इसके अलावा आर अश्विन अभी तक भारत में एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा 25 बार कर चुके हैं और इस मामले में वह संयुक्त रूप से अनिल कुंबले की बराबरी हैं. अगर अश्विन दिल्ली टेस्ट मैच के दौरान एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा करने में कामयाब होते हैं तो वह इस मामले में अनिल कुंबले को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच जायेंगे.
बता दें कि दूसरे टेस्ट में अगर अश्विन 8 विकेट हासिल करने में कामयाब होते हैं तो वह पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के 687 इंटरनेशनल विकटों को पीछे छोड़ते हुए टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जायेंगे. इसके अलावा अश्विन दिल्ली टेस्ट मैच में यदि 6 विकेट और लेने में कामयाब होते हैं तो वह कपिल देव को पछाड़कर दिल्ली में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जायेंगे.
चेतेश्वर पुजारा का 100वां टेस्ट मैच
टीम इंडिया के मुख्य बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी इस टेस्ट मैच में मैदान पर उतरने के साथ रिकॉर्ड बुक में अपना दर्ज करवा लेंगे. यह चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा और वह टीम इंडिया की तरफ से ऐसा करने वाले 13वें खिलाड़ी बन जायेंगे. वहीं यदि वह इस टेस्ट मैच में 100 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 2000 या उससे अधिक रन बनाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी भी बन जायेंगे.