IND vs AUS 2nd Test: दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हो सकते हैं टीम से बाहर, सामने आई चौंकाने वाली खबर
डेविड वॉर्नर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: नागपुर (Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने पारी और 132 रनों से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) की पूरी टीम की दूसरी पारी इस मैच में महज 91 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया टीम को अब सीरीज में वापसी करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का दूसरा मुकाबला 17 मार्च से दिल्ली (Delhi) में खेला जाएगा.

दिल्ली टेस्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकती है. दिल्ली टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है, जिसमें क्वींसलैंड के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मैट कुहनेमैन को अपना पहला टेस्ट खेलने का मौका मिल सकता है. Women’s T20 World Cup 2023 IND vs PAK: पाकिस्तान को पस्त करने उतरेगा भारत, इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं दोनों टीमें; जानें पिच रिपोर्ट

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम में रिजर्व लेग स्पिनर के तौर पर शामिल किए मिचेल स्वेप्सन अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते वापस देश लौट रहे हैं और ऐसे में उनकी जगह पर कुहनेमैन को टीम में शामिल करने का निर्णय लिया गया है. ऑस्ट्रेलिया मीडिया द एज में छपी खबर के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया टीम के एक सूत्र ने उन्हें दिए अपने बयान में कहा कि सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नागपुर टेस्ट मैच की दोनों पारियों में रन नहीं बना पाए, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर करने का विचार किया जा रहा है. नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में जहां डेविड वॉर्नर ने 1 वहीं दूसरी पारी में महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.

मैत कुहनेमैन को मिल सकता है मौका

26 साल के युवा गेंदबाज मैट कुहनेमैन का हाल में खत्म हुए बिग बैश लीग सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था. कुहनेमैन ने 18 मैचों में 16 विकेट झटके थे. वहीं इससे पहले जब पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ए टीम ने श्रीलंका का दौरा किया था वहां कुहनेमैन ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था. अब तक 12 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके मैट कुहनेमैन ने 34 की औसत से 32 विकेट चटकाए हैं.