Women’s T20 World Cup 2023 IND vs PAK: पाकिस्तान को पस्त करने उतरेगा भारत, इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं दोनों टीमें; जानें पिच रिपोर्ट
India vs Pakistan (Photo credit: Twitter @BCCIWomen and @TheRealPCB)

मुंबई: महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women T20 World Cup) की शुरुआत हो गई है. साउथ अफ्रीका (South Africa) में खेले जाने वाले इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मैच आज पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच केपटाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स स्टेडियम (Newlands Stadium) में खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 6:30 बजे से शुरू होगा. दोनों चिर प्रतिद्वंदि टीमें टूर्नामेंट की शुरुआत एक दूसरे के खिलाफ करेंगी.

हेड टू हेड आंकड़ें

महिला भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इसमें भारतीय टीम ने 10 में जीत दर्ज की है. वहीं पाकिस्तान सिर्फ तीन मैच ही जीत सकी है. ऐसे में इस मैच में टीम इंडिया का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं. Women’s T20 World Cup 2023 IND vs PAK: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच आज खेला जाएगा महामुकाबला, मैच से पहले दिलचस्प आंकड़ों पर एक नजर

पिच रिपोर्ट

न्यूलैंड्स की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मदद कर सकती है. इसके बाद भी इस मैदान पर एक हाई स्कोरिंग मैच की संभावना बहुत कम हैं, क्योंकि खेल बढ़ने के साथ पिच गेंदबाज़ों के मददगार साबित होने लगती है. यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए जीत प्रतिशत ज़्यादा अच्छा है.

मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर

टीम इंडिया और पाकिस्तान मैच से पहले महिला भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई हैं. टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस मैच में अपनी उंगली की चोट की वजह से बाहर हो सकती हैं. मंधाना टीम की मुख्य खिलाड़ी हैं. ऐसे में उनके बाहर हो जाने से टीम की बैटिंग में काफी फर्क पड़ सकता है.

दोनों टीमों की ऐसी हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: यास्तिका भाटिया, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, देविका वैद्य, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह, राधा यादव और शिखा पांडे.

पाकिस्तान: सिदरा अमीन, जावेरिया खान, बिस्माह मारूफ (कप्तान), मुनीबा अली, निदा डार, आयशा नसीम, सदफ शमास, आलिया रियाज, सिदरा नवाज, ऐमान अनवर और नाशरा संधू.