Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 3rd T20I Match: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी 12 अक्टूबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला गया. तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 133 रनों से हरा दिया. विजयदशमी के अवसर पर टीम इंडिया ने देशवासियों को जीत का बड़ा तोहफा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया हैं. टीम इंडिया ने टेस्ट के बाद टी20 सीरीज में भी बांग्लादेश का सूफड़ा साफ कर दिया हैं. IND vs BAN, 3rd T20I Match 1st Inning Scorecard: हैदराबाद में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने मचाया तांडव, तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने बनाया टी20 इंटरनेशनल का दूसरा सबसे बड़ा टोटल, बांग्लादेश को दिया 298 रनों का लक्ष्य; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड
इस बीच तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज अच्छा नहीं रहा और 23 रन के स्कोर पर टीम को पहला तगड़ा झटका लगा. इसके बाद संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को 196 रनों तक पहुंचाया.
यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड:
टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 297 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से ने सबसे ज्यादा संजू सैमसन 111 रनों की तूफानी पारी खेली. इस आतिशी पारी के दौरान संजू सैमसन ने 47 गेंदों पर 11 चौके और आठ छक्के जड़ें. संजू सैमसन के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 75 रन बनाए.
बांग्लादेश की टीम को अभिषेक शर्मा के रूप में तंज़ीम हसन साकिब ने पहली सफलता दिलाई.
बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन साकिब ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. तंजीम हसन साकिब के अलावा तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और महमुदुल्लाह ने एक-एक विकेट झटके. बांग्लादेश की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 298 रन बनाने थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम का आगाज बढ़िया नहीं रहा और शून्य पर ही टीम को पहला बड़ा झटका लगा. बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर महज 164 रन ही बना सकीं. बांग्लादेश की तरफ से तौहीद हृदयोय ने सबसे ज्यादा नाबाद 63 रनों की पारी खेली. तौहीद हृदयोय के अलावा लिट्टन दास ने 42 रन बनाए. टीम इंडिया को मयंक यादव ने पहली सफतला दिलाई. टीम इंडिया की ओर से रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. रवि बिश्नोई के अलावा मयंक यादव ने दो विकेट अपने नाम किए.