ICC World Test Championship Final 2021: भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल मुकाबले में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. दोनों टीमें आईसीसी के इस बड़े खिताब पर कब्जा जमाने के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं. भारत के लिए इस रोमांचक मुकाबले में 23 वर्षीय युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.
पंत ने टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के कई मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए जीत दिलाई है. ऐसे में उनसे सभी की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. पंत अगर विकेट पर कुछ देर टिक जाते हैं तो वह अकेले विपक्षी टीम के चंगुल से मैच निकालकर ले जाते हैं. उन्होंने डब्ल्यूटीसी मुकाबले में अबतक 11 मैच खेलते हुए 18 पारियों में 41.37 की एवरेज से 662 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतकीय पारियां निकली है. डब्ल्यूटीसी मुकाबले में फिलहाल उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 101 रन है.
यह भी पढ़ें- ICC ने लगाया गलतियों का अंबार, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज तेज गेंदबाज Waqar Younis को बताया भारतीय खिलाड़ी
बात करें ऋषभ पंत के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 20 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 33 पारियों में 45.3 की एवरेज से 1358 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम तीन शतक और छह अर्धशतक दर्ज है. पंत का इस प्रारूप में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 159 रन है.
इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 18 वनडे मैच खेलते हुए 16 पारियों में 33.1 की एवरेज से 529 रन और 33 T20I मैच खेलते हुए 29 पारियों में 21.3 की एवरेज से 512 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम तीन और T20I क्रिकेट में दो अर्धशतक दर्ज है.