नई दिल्ली, 25 मई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) इन दिनों पुरानों खिलाड़ियों को याद कर उनकी उपलब्धियों को लोगों के सामने रख रही है. इसी कड़ी में हाल में आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार युनुस (Waqar Younis) को याद किया है. आईसीसी ने इस दौरान युनुस का एक वीडियो अपने आधिकारिक वेबसाइट से शेयर किया जिसमें बताया गया है कि वह इंडिया के लिए 1990 से 2008 के बीच खेले.
बता दें कि वकार युनुस ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अपना पहला वनडे मैच 14 अक्टूबर 1989 में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ शारजाह (Sharjah) में खेला. वहीं उनका आखिरी वनडे मैच चार मार्च साल 2003 में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ बुलावायो (Bulawayo) में रहा.
यह भी पढ़ें- क्या इंग्लैंड-इंडिया टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में होगा बदलाव? यहां पढ़ें अपने सवाल का जवाब
इसके अलावा उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत 15 नवंबर साल 1989 में भारत (India) के खिलाफ कराची (Karachi) में की. वहीं उनका आखिरी टेस्ट मुकाबला दो जनवरी साल 2003 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ केपटाउन (Cape Town) में रहा.
Great work @ICC pic.twitter.com/PvnsQgdXeQ
— Dennis (@DennisCricket_) May 24, 2021
वकार युनुस ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 87 टेस्ट मैच खेलते हुए 154 पारियों में 23.6 की एवरेज से 373 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 28 बार चार और 22 बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 76 रन खर्च कर सात विकेट है.
टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए 262 वनडे मैच खेलते हुए 258 पारियों में 23.8 की एवरेज से 416 विकेट चटकाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 14 बार चार और 13 बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. वनडे क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 36 रन खर्च कर 7 विकेट है.