T20I वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है Ravi Shastri का कांट्रैक्ट, ये 3 पूर्व दिग्गज खिलाड़ी बन सकते हैं टीम इंडिया के नए कोच
रवि शास्त्री (Photo Credits: ravishastriofficial)

नई दिल्ली, 25 मई: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के संयुक्त प्रयास से भारतीय टीम ने काफी ऊंचाइयों को हासिल किया है. टीम इंडिया मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में 121 अंकों के साथ पहले स्थान पर स्थित है. इसके अलावा वनडे में 115 अंकों के साथ तीसरे और T20I क्रिकेट में 272 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है.

बता दें कि क्रिकेट की ये शानदार जोड़ी जल्द ही टूटने वाली है. टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल भारतीय टीम के साथ T20I वर्ल्ड कप तक ही है. ऐसे में वर्ल्ड के बाद जल्द ही भारतीय टीम को एक नया कोच मिलने की उम्मीद है. ऐसे में बात करें शास्त्री की जगह कौन से तीन खिलाड़ी टीम इंडिया के नए कोच बन सकते हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

यह भी पढ़ें- इस भारतीय स्टार स्पिनर के लिए Rohit Sharma हैं भगवान, साजिश के तहत कराया था डेब्यू

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid):

टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का नाम इस लिस्ट में सबसे उपर आता है. द्रविड़ को क्रिकेट की बारीकियों से लेकर युवा खिलाड़ियों कैसे सिखाया जाता है सब बखूबी पता है. बीसीसीआई ने साल 2016 में द्रविड़ से भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए संपर्क किया था, हालांकि उस दौरान उन्होंने यह जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया था. द्रविड़ की देख रेख में भारतीय अंडर-19 और भारत ए की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बीसीसीआई एक बार फिर से टीम के मुख्य कोच के लिए उनसे संपर्क कर सकती है.

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag):

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का आता है. सहवाग ने साल 2017 में मुख्य कोच के लिए अंतिम पलों में आवेदन किया था, हालांकि उस दौरान रवि शास्त्री टीम को टीम का मुख्य कोच बनाया गया था. सहवाग के पास आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (मौजूदा समय में पंजाब किंग्स) को कोचिंग देने का अनुभव प्राप्त है.

यह भी पढ़ें- T20I क्रिकेट में बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं विश्व के ये 3 दिग्गज क्रिकेटर, इस लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

सहवाग ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 104 मैच खेलते हुए 180 पारियों में 49.3 की एवरेज से 8586 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा वनडे में उनके नाम 8273 और T20I क्रिकेट में 394 रन दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने अपनी उम्दा गेंदबाजी से भी टीम को काफी लाभ पहुंचाया है. सहवाग के नाम टेस्ट क्रिकेट में 40 और वनडे में 96 विकेट दर्ज है.

वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman):

इस लिस्ट में तीसरा नाम देश के पूर्व मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का आता है. लक्ष्मण देश के लिए 200 से भी ज्यादा टेस्ट और वनडे मैच खेल चूके हैं. ऐसे में उन्हें क्रिकेट की बारीकियां बखूबी पता है. लक्ष्मण देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट आईपीएल में पिछले कुछ साल से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- World Test Championship 2021: ऋषभ पंत से खौफ खाता है न्यूजीलैंड का ये गेंदबाज, ये बयान है सबूत

बात करें वीवीएस लक्ष्मण के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 134 टेस्ट मैच खेलते हुए 225 पारियों में 46.0 की एवरेज से 8781 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 17 शतक और 56 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने 86 वनडे मैच खेलते हुए 83 पारियों में 30.8 की एवरेज से 2338 रन बनाए हैं.