नई दिल्ली, 25 मई: भारतीय क्रिकेट टीम के 30 वर्षीय अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के बारे में आज कौन नहीं जानता है. वह मौजूदा समय में टीम इंडिया के लिए वनडे और T20I क्रिकेट में तुरुप का इक्का हैं. चहल ने आईपीएल में कड़ी मेहनत कर टीम इंडिया तक का सफर तय किया है. चहल ने आईपीएल में पहली बार मौका देने का श्रेय मौजूदा स्टार भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दिया है. उन्होंने इंडिया टीवी से बातचीत में बताया कि साल 2013 में रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के बाद जब शर्मा पहली बार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान बनें तो वह उनके रूम में आए और कहा कि वह वानखेड़े में डेब्यू करेंगे.
युजवेंद्र चहल, शर्मा के इस फैसले से हैरान थे, क्योंकि वानखेड़े की विकेट अक्सर तेज गेंदबाजों की मददगार होती है. इसके अलावा टीम में पहले से ही हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) के रूप में दो विश्व स्तरीय स्पिनर मौजूद थे. उन्होंने बताया कि वह रोहित शर्मा को साल 2011 से जानते हैं और उनका शर्मा से काफी लगाव है.
यह भी पढ़ें- T20I क्रिकेट में बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं विश्व के ये 3 दिग्गज क्रिकेटर, इस लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल
चहल ने बताया कि डेब्यू मुकाबले से पहले वह शानदार गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन उन्हें उनके डेब्यू मैच में कोई सफलता हाथ नहीं लगी. चहल ने यह भी बताया कि टीम में पहले से मौजूद हरभजन और ओझा के रहते हुए मुझे मौका देना साजिश वाला था.
उन्होंने कहा वह शर्मा और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को बड़े भाई जैसे मानते हैं. टीम इंडिया में आने के बाद उनका इन दोनों खिलाड़ियों से और रिश्ता मजबूत हुआ. वह इन दोनों ही खिलाड़ियों के साथ काफी हंसी मजाक करते हैं और उनकी इज्जत करते हैं.
यह भी पढ़ें- World Test Championship 2021: ऋषभ पंत से खौफ खाता है न्यूजीलैंड का ये गेंदबाज, ये बयान है सबूत
बात करें चहल के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 54 वनडे मैच खेलते हुए 53 पारियों में 27.3 की एवरेज से 92 विकेट चटकाए हैं. वनडे के अलावा उन्होंने देश के लिए 48 T20I मैच खेलते हुए 48 पारियों में 25.4 की एवरेज से 62 सफलता प्राप्त की है. इसके अलावा आईपीएल में उनके नाम 105 पारियों में 125 सफलता दर्ज है.