ICC World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इतने रन बनाते ही बन जाएंगे सबसे बड़े कप्तान
रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

India vs Australia Final World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया हैं. रविवार यानी 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का विजेता मिल जाएगा. वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेला जाएगा. किसी ने सही कहा हैं कि इतिहास खुद को दोहराता है. ऐसा ही कुछ वर्ल्ड कप 2023 में देखने को मिला है.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक बार फिर उसी जगह पर आ कर खड़ी हो गई हैं, जहां वे 20 साल पहले थीं. लेकिन अब फर्क इतना सा है कि टीम इंडिया की जगह ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया की जगह टीम इंडिया खड़ी है. टीम इंडिया अब काफी मजबूत नजर आ रही है और तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बेहद करीब है. यह संभव होगा कि नहीं, इस बात का फैसला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. ICC World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप फाइनल में केएल राहुल कर सकते हैं बड़ा कारनामा, खतरे में राहुल द्रविड़ का ये अनोखा रिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी इस वर्ल्ड कप में जमकर रन बटोर रहा है. भले ही रोहित शर्मा के बल्ले से बड़ी पारियां कम आई हों और छोटी छोटी ज्यादा, लेकिन खास बात ये है कि ये छोटी पारियां इम्पैक्टफुल रही हैं. 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा क्रीज पर आते ही विरोधी टीम के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमण कर देते हैं, जिससे विरोधी टीम में खलबली सी मच जाती है. यही वजह है कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से लेकर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी बाद में आकर अच्छे रन बना रहे हैं। इस बीच फाइनल में रोहित शर्मा की एक छोटी सी पारी ही उन्हें नए मुकाम तक पहुंचा देगी.

वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में बतौर कप्तान केन विलियमसन ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के नाम दर्ज है. केन विलियमसन ने बतौर कप्तान साल 2019 के वर्ल्ड कप में 578 रन बनाए थे. वहीं रोहित शर्मा ने इस साल के वर्ल्ड कप में अब तक 550 रन बना चुके हैं. यानी रोहित शर्मा अगर फाइनल मुकाबले में महज 29 रन ही और बना लेते हैं तो केन विलियमसन को पीछे छोड़ देंगे. रोहित शर्मा जिस अंदाज में खेलते हैं, ये आंकड़ा उनके लिए बहुत बड़ा नहीं है. 29 रन बनाते ही रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन जाएंगे.

इन कप्तानों ने भी बनाए हैं वनडे वर्ल्ड कप में खूब रन

इस मामले में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने साल 2007 में बतौर कप्तान 548 रन बनाए थे. वहीं साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे रिकी पोंटिंग ने 539 रन बनाए थे. साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के ही कप्तान रहे एरॉन फिंच ने 507 रन का आंकड़ा हासिल किया था. वहीं 2015 में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने 482 रन बनाए थे. साल 2003 में जब टीम इंडिया वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, तब के कप्तान रहे सौरव गांगुली ने 465 रन बनाए थे. इन सभी को रोहित शर्मा पीछे छोड़ चुके हैं और अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा 29 रन बनाकर केन विलियमसन को पीछे छोड़ देंगे.