ICC T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. वर्ल्ड कप शुरू होने में अब बस कुछ दिनों का वक्त बचा हैं. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) में होगा. इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी (ICC) शेड्यूल का एलान 5 जनवरी को कर दिया है. टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला आयरलैंड (Ireland) के साथ खेलेगी.
टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है. ग्रुप ए में टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान (Pakistan) और आयरलैंड (Ireland) को रखा गया हैं. टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच 5 जून को मैच खेला जाएगा. ICC T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज की धरती पर टीम इंडिया के इन बल्लेबाजों का कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दिलचस्प आकंड़े
आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. यह अब तक का सबसे बड़ा टी20 वर्ल्ड कप है. इस वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इंग्लैंड की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है. वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह-मेजबानी में खेले जाने वाले इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा. इस दौरान कुल नौ स्थानों पर 55 मुकाबले खेले जाएंगे. इनमें अमेरिका के तीन मैदानों और वेस्टइंडीज के छह मैदानों को मेजबानी के लिए चुना गया है.
टीम इंडिया भी न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है और ट्रेनिंग सेशन भी शुरू कर दी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया साल 2007 के बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने उतरी है. टीम इंडिया ने साल 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी भी नहीं जीती है. लीग स्टेज के बाद टीम इंडिया सुपर-8 चरण के अपने मैच वेस्टइंडीज में खेलेगी. कैरेबियाई धरती पर टीम इंडिया पहले भी टी20 मैच खेल चुकी हैं. इस बीच वेस्टइंडीज की धरती पर टीम इंडिया से सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले एक्टिव गेंदबाजों के बारे में जानते हैं.
इन गेंदबाजों में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
अर्शदीप सिंह: टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने वेस्टइंडीज की धरती पर 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान अर्शदीप सिंह ने ने वेस्टइंडीज की धरती पर 25.85 की औसत और 7.86 की इकॉनमी रेट के साथ 7 विकेट लिए हैं. इस बीच अर्शदीप सिंह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देते हुए 2 विकेट लेना रहा है. अर्शदीप सिंह वेस्टइंडीज में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. पूर्व दिग्गज गेंदबाज आशीष नेहरा ने वेस्टइंडीज में 5 टी-20 में 15.60 की औसत के साथ 11 विकेट लिए हैं.
हार्दिक पांड्या: टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे. हार्दिक पांड्या का वेस्टइंडीज में गेंदबाजी में ठीक-ठाक प्रदर्शन रहा है. वेस्टइंडीज की धरती पर हार्दिक पांड्या 6 मैचों में 22.16 की औसत के साथ 6 विकेट लिए हैं. विशेष रूप से हार्दिक पांड्या की इकॉनमी रेट 7 से कम (6.33) की रही है. हार्दिक पांड्या का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन प्रोविडेंस स्टेडियम में रहा. इस दौरान हार्दिक पांड्या ने 35 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे.
कुलदीप यादव: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज में अब तक 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान कुलदीप यादव ने 16.40 की औसत और 6.83 की इकॉनमी रेट के साथ 5 विकेट लिए हैं. कुलदीप यादव ने 2017 में किंग्स्टन स्टेडियम में अपना पहला मैच खेला था, जिसमें 1 विकेट लिया था. कुलदीप यादव ने पिछले साल तारौबा स्टेडियम में 1 विकेट और प्रोविडेंस में 3 विकेट चटकाए थे. आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम कुलदीप यादव से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.
युजवेंद्र चहल: टीम इंडिया के घातक गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने कैरेबियाई धरती पर 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान युजवेंद्र चहल ने 19.00 की औसत और 7.60 की इकॉनमी रेट के साथ 4 विकेट लिए हैं. इस बीच युजवेंद्र चहल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देते हुए 2 विकेट लेना रहा है. युजवेंद्र चहल ने आईपीएल के इस सीजन में उम्दा प्रदर्शन किया था. युजवेंद्र चहल ने 30.33 की औसत के साथ 18 विकेट लिए थे. युजवेंद्र चहल आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी अपनी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे.