ICC T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज की धरती पर टीम इंडिया के इन बल्लेबाजों का कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दिलचस्प आकंड़े
विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

ICC T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. वर्ल्ड कप शुरू होने में अब बस कुछ दिनों का वक्त बचा हैं. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) में होगा. इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी (ICC) शेड्यूल का एलान 5 जनवरी को कर दिया है. टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला आयरलैंड (Ireland) के साथ खेलेगी. टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है. ग्रुप ए में टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान (Pakistan) और आयरलैंड (Ireland) को रखा गया हैं. टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच 5 जून को मैच खेला जाएगा. ICC T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़े

टीम इंडिया भी न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है और ट्रेनिंग सेशन भी शुरू कर दी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया साल 2007 के बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने उतरी है. हिटमैन उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिसने 2007 में भारतीय टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी. टीम इंडिया ने साल 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी भी नहीं जीती है. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी आईसीसी ट्रॉफी के 11 साल के सूखे को भी खत्म करने उतरेगी. पिछली बार टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.

टीम इंडिया को अपने सभी लीग मैच अमेरिका में और इसके बाद सुपर-8 चरण से वेस्टइंडीज में खेलने हैं. कैरेबियाई धरती पर टीम इंडिया को खेलने का अनुभव है. इस बीच वेस्टइंडीज की धरती पर टीम इंडिया के कुछ बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर एक नजर

सूर्यकुमार यादव: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज में 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 36.00 की औसत और 161.19 की स्ट्राइक रेट के साथ 216 रन बनाए हैं. इस बीच सूर्यकुमार यादव ने 83 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 अर्धशतक अपने नाम किए हैं. सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज की धरती पर टी20 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. इस मामले में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना 6 पारियों में 221 रन बनाए हैं.

रोहित शर्मा: टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज में 7 मैच खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 6 पारियों में 46.25 की औसत और 145.66 की स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा ने 2 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित शर्मा ने साल 2010 में पहली बार ब्रिजटाउन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाए थे. इसके बाद साल 2022 में तारोबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा ने 44 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली थी.

ऋषभ पंत: टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी आगामी टी20 वर्ल्ड कप की टीम में मौका मिला है. ऋषभ पंत ने वेस्टइंडीज की धरती पर 5 टी-20 मैच खेले हैं. इस दौरान ऋषभ पंत ने 58.00 की औसत और 137.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 174 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत ने 1 अर्धशतक भी लगाया है. ऋषभ पंत ने साल 2019 में प्रोविडेंस स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 42 गेंदों पर नाबाद 65 रन बनाए थे. कैरेबियाई धरती पर ऋषभ पंत के स्कोर क्रमशः 38, 65, 14, 24 और 33 हैं.

विराट कोहली: आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं. आईपीएल 2024 में विराट कोहली शानदार लय में नजर आए थे. वेस्टइंडीज की धरती पर विराट कोहली ने सिर्फ 3 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 37.33 की औसत और 141.77 की स्ट्राइक रेट के साथ 112 रन बनाए हैं. इस बीच विराट कोहली ने 1 अर्धशतक लगाया है. कैरेबियाई धरती पर विराट कोहली के स्कोर 14, 39 और 59 रन हैं.

आगामी 1 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, अमेरिका, आयरलैंड और कनाडा के साथ रखा गया है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 9 जून को बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान से टकराएगी. यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.