ICC T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. वर्ल्ड कप शुरू होने में अब बस कुछ दिनों का वक्त बचा हैं. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) में होगा. इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी (ICC) शेड्यूल का एलान 5 जनवरी को कर दिया है. टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला आयरलैंड (Ireland) के साथ खेलेगी. टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है. ग्रुप ए में टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान (Pakistan) और आयरलैंड (Ireland) को रखा गया हैं. टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच 5 जून को मैच खेला जाएगा.
टीम इंडिया भी न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है और ट्रेनिंग सेशन भी शुरू कर दी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया साल 2007 के बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने उतरी है. हिटमैन उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिसने 2007 में भारतीय टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी. T20 World Cup 2024: आगामी टी20 वर्ल्ड कप में इन भारतीय खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें, टीम को बना सकते हैं टी20 चैंपियन
टीम इंडिया ने साल 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी भी नहीं जीती है. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी आईसीसी ट्रॉफी के 11 साल के सूखे को भी खत्म करने उतरेगी. पिछली बार टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.
आगामी 1 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, अमेरिका, आयरलैंड और कनाडा के साथ रखा गया है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 9 जून को बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान से टकराएगी. यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अबतक सात मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 6 मुकाबलों में जीत मिली हैं. जबकि एक मैच पाकिस्तान ने अपने नाम किया हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2007 के पहले मैच में टीम इंडिया ने बॉल-आउट में जीत हासिल की थी. इसके बाद फाइनल में भी टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थीं. इसके बाद साल 2012, 2014, 2016 और 2022 में टीम इंडिया ने क्रमशः 8 विकेट, 7 विकेट, 6 विकेट और 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं साल 2021 में पाकिस्तान ने 10 विकेट से मैच जीता था.
टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 308.00 की औसत और 132.75 की स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली के बाद गौतम गंभीर (75) और रोहित शर्मा (68) दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पूर्व दिग्गज आलराउंडर इरफान पठान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. इरफान पठान के बाद इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या (4), आरपी सिंह (4) और अर्शदीप सिंह (3) हैं.
पाकिस्तान से इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाफ शोएब मलिक 107.52 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में मिस्बाह उल हक (96) और मोहम्मद रिजवान (83) अन्य बल्लेबाज हैं. दूसरी तरफ टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तानी मोहम्मद आसिफ (5) हैं. मोहम्मद आसिफ के बाद उमर गुल (4), हारिस रउफ (3) और शाहीन अफरीदी (3) हैं.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का प्रदर्शन
बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अबतक कुल 44 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 28 में जीत (पाकिस्तान के खिलाफ 2007 में बॉल आउट सहित) जीत दर्ज की हैं. जबकि 15 में हार झेली है. इसके अलावा 1 मैच बेनतीजा भी रहा है. पाकिस्तान ने अब तक आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 47 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 28 मैच में टीम को जीत मिली है और 18 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 1 मैच टाई रहा है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)