T20 World Cup 2024: आगामी टी20 वर्ल्ड कप में इन भारतीय खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें, टीम को बना सकते हैं टी20 चैंपियन
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

ICC T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. वर्ल्ड कप शुरू होने में अब बस कुछ दिनों का वक्त बचा हैं. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) में होगा. इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी (ICC) शेड्यूल का एलान 5 जनवरी को कर दिया है. टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला आयरलैंड (Ireland) के साथ खेलेगी. टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है. ग्रुप ए में टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान (Pakistan) और आयरलैंड (Ireland) को रखा गया हैं. टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच 5 जून को मैच खेला जाएगा. ICC T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में एमएस धोनी को छोड़ सकते हैं पीछे; देखें आकंड़े

रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी. इसके बाद टीम इंडिया नौ जून को पाकिस्तान और 12 जून को अमेरिका के खिलाफ मैच खेलेगी. एक बार फिर टीम इंडिया लंबे वक़्त से चलते आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी. इससे पहले साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया की मेज़ाबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा था. ऐसे में इस बार कुछ ऐसे धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं जो इस बार भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलवा सकते हैं.

इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

विराट कोहली: 1 जून से खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में घातक बल्लेबाज विराट कोहली टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. इससे पहले साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे. विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली थीं.

रोहित शर्मा: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं. रोहित शर्मा पर पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी होगी. साल 2023 में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के जैसे अगर रोहित शर्मा टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देते हैं, तो यह टीम इंडिया के काफी फायदेमंद साबित होगा.

जसप्रीत बुमराह: टीम इंडिया के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ होंगे. जसप्रीत बुमराह पर सबकी नज़रें टिकी होंगी. शानदार गेंदबाजी की बदौलत जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया को खिताब जितवाने में अहम योगदान दे सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव: टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव कुछ ही गेंदों में गेम का रूख पलट सकते हैं. सूर्यकुमार यादव अगर अच्छी फॉर्म दिखाते हैं, तो टीम इंडिया को काफी फायदा हो सकता है. साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव ने 239 रन स्कोर किए थे. सूर्यकुमार यादव सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ रहे थे.

कुलदीप यादव: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव की फिरकी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. कुलदीप यादव बतौर मुख्य स्पिनर खेलेंगे. कुलदीप यादव की शानदार लय टीम इंडिया को ट्रॉफी जिताने में अहम योगदान दे सकती है.