ICC T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. वर्ल्ड कप शुरू होने में अब बस कुछ दिनों का वक्त बचा हैं. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) में होगा. इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी (ICC) शेड्यूल का एलान 5 जनवरी को कर दिया है. टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला आयरलैंड (Ireland) के साथ खेलेगी. टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है. ग्रुप ए में टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान (Pakistan) और आयरलैंड (Ireland) को रखा गया हैं. टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच 5 जून को मैच खेला जाएगा. Indian Cricket Team Schedule: आगामी टी20 वर्ल्ड कप से अगले साल खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी तक, एक साल में कुछ ऐसा होगा टीम इंडिया का शेड्यूल
आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. यह अब तक का सबसे बड़ा टी20 वर्ल्ड कप है. इस वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इंग्लैंड की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है. वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह-मेजबानी में खेले जाने वाले इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा. इस दौरान कुल नौ स्थानों पर 55 मुकाबले खेले जाएंगे. इनमें अमेरिका के तीन मैदानों और वेस्टइंडीज के छह मैदानों को मेजबानी के लिए चुना गया है.
रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी. इसके बाद टीम इंडिया नौ जून को पाकिस्तान और 12 जून को अमेरिका के खिलाफ मैच खेलेगी.
टीम इंडिया भी न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है और ट्रेनिंग सेशन भी शुरू कर दी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया साल 2007 के बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने उतरी है. हिटमैन उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिसने 2007 में भारतीय टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी. टीम इंडिया ने साल 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी भी नहीं जीती है. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी आईसीसी ट्रॉफी के 11 साल के सूखे को भी खत्म करने उतरेगी. पिछली बार टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.
टीम इंडिया के तीनों मुकाबले न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. वहीं, 15 जून को टीम इंडिया कनाडा के खिलाफ मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने उतरेगी. वहीं, साल 2007 में टीम इंडिया ने पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था और साल 2014 में फाइनल में पहुंची थी. इन दोनों अवसरों पर एमएस धोनी टीम इंडिया के कप्तान रहे थे. टीम इंडिया ने किसी टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा मैच एमएस धोनी की ही कप्तानी में जीते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा की कप्तानी में यह रिकॉर्ड टूट पाएगा?
2007 और 2014 में टीम इंडिया ने 5-5 मैच जीते
बता दें कि टीम इंडिया ने 2007 में जब टी20 वर्ल्ड कप जीता था तो कुल सात मुकाबले खेले थे. इस दौरान टीम इंडिया ने पांच मुकाबलों में जीत हासिल की थी और एक में हार का सामना करना पड़ा था. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था. वहीं, साल 2014 में भी जब टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी तो कुल छह में से पांच मैच जीते थे और एक में हार का सामना करना पड़ा था.
टीम इंडिया तब सीधे जाकर फाइनल में श्रीलंका से हार गई थी. बाकी किसी सीजन में टीम इंडिया ने पांच या इससे ज्यादा मैच नहीं जीते हैं. साल 2009 में टीम इंडिया सुपर-8 राउंड से बाहर हो गई थी और पांच में से सिर्फ दो मैच जीते थे. वहीं, साल 2010 में भी टीम इंडिया ने पांच में से दो मैच जीते थे. इसके बाद साल 2012 में टीम ने पांच में से चार मैच जीते थे. इन तीनों सीजन में टीम इंडिया सुपर-8 राउंड से बाहर हो गई थी.
साल 2022 में टीम इंडिया सेमीफाइनल में हारी थी
साल 2016 में टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची थी और वेस्टइंडीज से हार गई थी. टीम इंडिया ने इस सीजन में पांच में से तीन मुकाबले जीते थे. वहीं, साल 2021 में टीम इंडिया ने पांच में से तीन मैच जीते थे. टीम सुपर-12 में हारकर बाहर हो गई थी. साल 2022 में टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची थी और छह में से चार मैच जीते थे.
वहीं, दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. अब रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास एमएस धोनी के किसी एक सीजन में पांच मैच जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है. इस साल टीम इंडिया लीग स्टेज में ही चार मैच खेलेगी. इसके बाद सुपर-8 खेला जाएगा. सुपर-8 में अगर टीम इंडिया पहुंचती है तो तीन मुकाबले खेलेगी. इसके बाद फिर सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया अगर फाइनल में पहुंचती है तो एमएस धोनी का रिकॉर्ड टूट सकता है.