ICC T20 World Cup 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी ने एमएस धोनी को लेकर दिया चौकाने वाला बयान, कहीं ये बातें
Photo Credits: PTI

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान बुधवार रात को हुआ. जिसमें तीन स्टैंडबाई खिलाड़ी शामिल हैं. टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नेतृत्व में अपना दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. भारत ने 2007 में पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था, हालांकि इसके बाद अब तक भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत सकी है. ICC T20 World Cup 2021: टीम इंडिया को टक्कर देने के लिए ये है ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड-पाकिस्तान समेत सभी टीम, विराट के वीरों को मिलेगी टक्कर

बीसीसीआई के सचीव जय साह ने बताया की पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी20 टीम के मेंटर होंगे. इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने बड़ा बयान दिया हैं. कपिल देव ने कहा है कि एमएस धोनी के मेंटर बनने से टीम इंडिया को काफी फायदा मिलेगा. धोनी के ड्रेसिंग रूम में होने से टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ जाएगा.

कपिल देव ने कहा कि मेरा हमेशा से यही मानना है कि एक क्रिकेटर को अपने संन्यास के 3-4 साल बाद ही टीम के साथ जुड़ जाना चाहिए. ये काफी अच्छी खबर है कि धोनी जैसा महान कप्तान टीम के साथ वापस जुड़ गया है. टीम के हेड कोच रवि शास्त्री भी इस वक्त ठीक नहीं हैं. धोनी को टीम से जोड़ना एक स्पेशल केस है क्योंकि ये फैसला वर्ल्ड कप को देखते हुए लिया गया है.

कपिल देव ने आगे कहा कि जब एक बार टीम का चयन हो गया हैं, तो फिर कोई चर्चा करके को मतलब नहीं हैं. अगर कप्तान, चयनकर्ता और बोर्ड ने टीम का चयन कर लिया है तो फिर हमें कोई सवाल खड़े नहीं करने चाहिए. जो भी टीम चुनी गई है वो अच्छी है.

इस टूर्नामेंट का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होगा. भारत टी20 विश्व कप में ग्रुप 2 में है, जिसमें पाकिस्तान की टीम भी शामिल है. भारत का पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है.

कोहली के नेतृत्‍व में टीम इंडिया के पास पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका भी होगा. टीम इंडिया अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ खेलेगी. दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा.

इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्‍टूबर से शुरू होगे. पहले राउंड के मुकाबले 17 अक्‍टूबर से खेले जाएंगे.