मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) केमुकाबले शुरू हो गए हैं. आज दो मुकाबले हैं. ये मुकाबले 14 नवंबर तक ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेले जाएंगे. टीम इंडिया को इस साल टी20 विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीम एक ही ग्रुप में हैं. 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह टी20 विश्व कप का सातवां संस्करण हैं. IPL 2021: आईपीएल पोस्ट में इमरान ताहिर और फॉफ डू प्लेसिस की अनदेखी करने पर डेल स्टेन ने की सीएसए की आलोचना
टी20 वर्ल्ड कप में सभी बल्लेबाज और गेंदबाज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस छोटे फॉरमेट में बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में लाना पड़ता हैं. टी20 में बल्लेबाज ताबड़तोड़ रन बनाते हैं, जिसमें चौके और छक्कों की बारिश होती हैं.
बता दें कि टी20 देखने का असली मजा तभी आता है जब मैदान में बल्लेबाज लम्बें-लम्बे छक्के मरता है. 23 अक्टूबर से सुपर12 शुरू होने वाला हैं. ऐसे सबकी निगाहें वर्ल्ड कप पर हैं. टी20 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था.
इन भारतीय बल्लेबाजों ने टी20 वर्ल्ड कप में लगाए है सबसे ज्यादा छक्के-
युवराज सिंह
सिक्सर किंग के नाम से मशहूर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ युवराज सिंह का बल्ला भी टी20 वर्ल्ड कप में खूब गरजा है. उन्होंने टी20 विश्व कप में 33 छक्के लगाए हैं. युवराज ने पहले टी20 वर्ल्ड कप में 6 छक्के भी जड़े थे. इस वर्ल्ड कप में उनके नाम सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड हैं.
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. रोहित शर्मा ने 2007 से लेकर 2016 तक 28 मुकाबले टी20 वर्ल्ड कप में खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 25 पारियों में शानदार 24 छक्के जड़े हैं. टी20 वर्ल्ड कप में के बल्ले से 673 रन निकले हैं.
विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने 2012 से लेकर 2016 तक टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 19 छक्के लगाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने अभी तक कुल 777 रन बनाए हैं.