नई दिल्ली, 21 फरवरी: साल 2021 के आखिर में (अक्टूबर-नवंबर) आईसीसी T20 क्रिकेट वर्ल्ड (ICC T20 World Cup) भारत में आयोजित होने वाला है. इससे पहले ही पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) इसमें अड़ंगा लगाना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के अध्यक्ष एहसान मनी (Ehsan Mani) चाहते हैं कि आईसीसी T20 क्रिकेट वर्ल्ड भारत में आयोजित होने के बजाय संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में खेला जाए.
पीसीबी (PCB) का कहना है कि भारत में आयोजित होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए उसकी टीम, प्रशंसकों और पत्रकारों को भारत से जब तक वीजा देने का लिखित आश्वासन नहीं मिलता है तब तक वह टूर्नामेंट यूएई में कराने की मांग करते रहेंगे. पाकिस्तान बोर्ड ने आगे कहा है कि उसने भारत को मार्च तक लिखित में आश्वासन देने को कहा था और अब भारत ऐसा करने में नाकाम रहा है. अगर भारत द्वारा लिखित में आश्वासन नहीं मिलता है तो वह T20 वर्ल्ड कप को यूएई में आयोजित कराने की मांग करते रहेंगे.
यह भी पढ़ें- Mohammad Amir ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया ब्रेक, PCB पर लगाया मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी का कार्यकाल इस साल सितंबर में खत्म हो रहा है, लेकिन वह दोबारा पीसीबी के पद पर आसीन होना चाहते हैं. उन्होंने लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री और बोर्ड के मुख्य संरक्षक इमरान खान यदि उनका कार्यकाल बढाते हैं तो वह इस पद पर बने रहने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा, 'मैने कभी यह पद नहीं मांगा था और ना ही प्रधानमंत्री से इस बारे में बात की. उन्होंने मुझे जिम्मेदारी दी और मैने इसे निभाने की सर्वश्रेष्ठ कोशिश की.' उन्होंने आगे कहा कि वह अपने काम से संतुष्ट हैं.
यह भी पढ़ें- पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद अकरम के पीछे हटने से PCB को नहीं मिल पा रहा मुख्य चयनकर्ता
उन्होंने कहा, 'हमारे सीईओ वसीम खान को इसका श्रेय जाता है कि कोरोना महामारी के बावजूद वह पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी करा सके. मैं चाहूंगा कि उनका कार्यकाल तीन साल के लिये बढाया जाए.'