![ICC ODI Rankings: वनडे रैंकिंग मं शुभमन गिल टॉप पर काबिज, विराट कोहली ने लगाई लंबी छलांग; जानें अन्य बल्लेबाजों का हाल ICC ODI Rankings: वनडे रैंकिंग मं शुभमन गिल टॉप पर काबिज, विराट कोहली ने लगाई लंबी छलांग; जानें अन्य बल्लेबाजों का हाल](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/10/Shubman-Gill-10-380x214.jpg)
नई दिल्ली: भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे बल्लेबाजी चार्ट में शीर्ष स्थान के लिए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के करीब पहुंच गए हैं, जबकि विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय नई आईसीसी रैंकिंग अपडेट में तीन स्थान की छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
829 अंकों के साथ रैंकिंग के शीर्ष पर बाबर की बढ़त घटकर सिर्फ छह रेटिंग अंकों की रह गई है. गिल (823 अंक) के साथ जल्द नंबर-1 पर अपना कब्जा जमा सकते हैं. आईसीसी विश्व कप में अब तक पांच पारियों में 157 रन बनाने के बाद पाकिस्तान के कप्तान की रेटिंग गिर गई. Moeen Ali On England: वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर आलराउंडर मोईन अली ने दिया बड़ा बयान, कहा- हर मैच जीतना पड़ेगा
गिल ने भारत के लिए सिर्फ तीन मैचों में 95 रन बनाए हैं, पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ 53 रनों की अपनी पारी के दम पर दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के 823 रेटिंग अंक हो गए हैं.
कोहली, जो वर्तमान में 2023 विश्व कप में 354 रन के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रमशः नाबाद 103 और 95 रन की पारी के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर (दो स्थान ऊपर) के साथ रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं.
हालांकि, गिल को दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक कड़ी टक्कर दे रहे हैं, जो पांच मैचों में तीन शतकों के साथ वर्तमान में 756 अंकों के साथ रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने शीर्ष 10 में अपना स्थान बरकरार रखा है और वर्तमान में 725 रेटिंग अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं.
गेंदबाजी सूची में ऑस्ट्रेलियाई जोश हेज़लवुड ने खुद को तालिका में शीर्ष (670 अंक) पर बरकरार रखा है, जबकि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 668 अंकों के साथ हेजलवुड के करीब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
टूर्नामेंट में अब तक सात विकेट लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज दो पायदान ऊपर तीसरे और करियर की नई उच्चतम रेटिंग पर पहुंच गए हैं, जबकि अफगानिस्तान के अनुभवी मोहम्मद नबी (चार पायदान ऊपर छठे स्थान पर) और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एडम ज़म्पा (चार पायदान ऊपर सातवें स्थान पर) ने भी शीर्ष 10 में भी जगह बना ली है.
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ऑलराउंडरों की वनडे रैंकिंग में आगे बने हुए हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के स्टार मार्को जानसन इस सूची में 23 पायदान की छलांग लगाकर स्कॉटलैंड के माइकल लीस्क के साथ 11वें स्थान पर हैं.