ICC Cricket World Cup 2019: टीम में नहीं मिली जगह तो सभी के सामने रोने लगा ये बांग्लादेशी खिलाड़ी, मशरफे मुर्तजा की भी आंखें हो चुकी हैं नम
बांग्लादेश की टीम (Photo Credit: Getty Images)

ICC Cricket World Cup 2019: आगामी वर्ल्ड कप के लिए लगभग सभी देश के क्रिकेट बोर्ड ने अपने 15 सदस्यीय खिलाड़ियों की घोषणा कर दी हैं. पिछले मंगलवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने भी आगामी वर्ल्ड कप के लिए अपने खिलाड़ियों का एलान किया. बता दें कि बांग्लादेश बोर्ड ने युवा तेज गेंदबाज तास्किन अहमद (Taskin Ahmed) को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दिया है. जिसके बाद मीडिया के साथ बात करते हुए वह भावुक हो गए.

बता दें कि इससे पहले बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) को भी 2015 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था. उस समय मशरफे मुर्तजा की आंखों में भी आंसू आ गए थे. लेकिन, आज उनकी मेहनत और किस्मत ने मुर्तजा को वनडे टीम का कप्तान बना दिया है, जो इस बार वर्ल्ड कप 2019 में बांग्लादेश टीम की कमान भी संभाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: वर्ल्ड कप से पहले धोनी पीठ दर्द से परेशान, रैना ने संभाली CSK की कमान

बता दें कि तास्किन अहमद ने बांग्लादेश के लिए 32 वनडे मैच खेलते हुए 45 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार पांच विकेट और दो बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है. तास्किन के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बात करें तो 28 रन देकर पांच विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.

वहीं टेस्ट की बात करें तो पांच टेस्ट मैच खेलते हुए इन्होंने सात विकेट झटके हैं. इस दौरान 43 रन देकर दो विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. तास्किन अहमद ने 19 T20 मैच खेलते हुए 12 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं.