ICC CWC 2019: श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली ने फुटबॉल प्लेयर हैरी केन की गेंद पर लगाए करारे शॉट, देखें वीडियो
विराट कोहली और हैरी केन (Photo Credits: Twitter)

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने ट्विटर अकाउंट से इंग्लैंड के प्रोफेशनल फुटबॉल प्लेयर हैरी केन (Harry Kane) के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए कहा कि, "तुमसे मिलकर अच्छा लगा हैरी, चीयर्स और आपकी इच्छाओं के लिए धन्यवाद." बता दें इस वीडियो में विराट कोहली और हैरी केन को क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में कोहली पहले दो गेंद हैरी केन को खेलने के लिए फेंकते हैं जिसपर वह अच्छे से शॉट नहीं लगा पता हैं, उसके बाद केन भी कोहली को दो बॉल खेलने के लिए फेंकते हैं जिसपर कोहली अपने रंग में शानदार तरीके से पंच करते हैं.

बता दें कि भारतीय टीम का अगला मुकाबला 6 जुलाई को लीड्स (Leeds) हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में श्रीलंका (Sri Lanka) के साथ है. बता दें कि भारतीय टीम अब तक अपने 8 मुकाबलों में 6 जीत, 1 हार और 1 मैच रद्द होने की वजह से 13 (+0. 811) अंको के साथ जहां पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है, वहीं श्रीलंकाई टीम अपने 8 मुकाबलों के बाद 3 जीत, 3 हार और 2 मैच रद्द होने की वजह से 8 (-0.934) अंको के साथ 6 वें स्थान पर स्थित है, और सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चूकी है.

यह भी पढ़ें- ICC CWC 2019: विराट कोहली 2 मैचों के लिए हो सकते हैं बैन, जानें वजह

वहीं बात करें भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की तो वह इस वर्ल्ड कप में अब तक 7 मैचों की 7 पारियों में खेलते हुए 408 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने बल्लेबाजों की सूची में 9वें स्थान पर स्थान हैं. बता दें कि कोहली अब तक इस टूर्नामेंट में 5 अर्धशतक भी लगा चूके हैं.