IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. हाल यह है कि टीम अपने छह मुकाबलों के बाद महज दो जीत के साथ अंकतालिका में 4 (-0.371) अंक लेकर छठवें पायदान पर स्थित है. टीम को अपने पिछले मुकाबले में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की अगुवाई वाली कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 10 रन से हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता के खिलाफ मिली नजदीकी हार के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग धोनी की नन्ही बेटी जीवा धोनी (Ziva Dhoni) को अपना निशाना बना रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों के अनुसार कुछ लोग धोनी की पत्नी साक्षी सिंह धोनी के इंस्टाग्राम पर नन्हीं जीवा को रेप की धमकियां दे रहे हैं. यही नहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खराब प्रदर्शन से झल्लाए लोग धोनी की नन्हीं बेटी जीवा को गंदी-गंदी गालियां भी दे रहे हैं. जीवा के खिलाफ सोशल मीडिया पर आ रही इन घटिया सोच के खिलाफ कुछ क्रिकेट फैंस उनके साथ आए हैं और नन्हीं जीवा को रेप की धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
Just saw that Dhoni's 6-year-old daughter Ziva is getting rape and death threats because he didn't play well in #IPL2020
Do people realize what shithole we have become? Can you even imagine where we are heading as a country?
Morally dead and decayed nation! pic.twitter.com/tYF9CsMleY
— Aryan Srivastava (@aryansrivastav_) October 8, 2020
यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | हमने छोटी-छोटी चीजों को सही किया, उम्मीद है कि लय कायम रहेगी : धोनी
बता दें कि कोलकता नाइट राइडर्स ने बुधवार को आईपीएल-13 में शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रनों से हरा दिया था. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 167 रन बनाए. चेन्नई 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए शेन वाटसन ने 40 गेंदों पर 50 रन बनाए. उनकी पारी में छह चौके और एक छक्का शामिल रहा. अंबाती रायडू ने 30 रन बनाए.
6 Year Old Ziva Is Getting Rape Threats Because Dhoni Didn't Play Well Yesterday. pic.twitter.com/4mDlxEzVFp
— Ayush Verma (@ayushastic) October 8, 2020
कोलकाता के लिए राहुल त्रिपाठी ने ने 51 गेंदों की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगा 81 रन बनाए. उनके अलावा कोलकाता का कोई और बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं कर सका. चेन्नई की तरफ से ड्वायन ब्रावो ने तीन विकेट लिए. सैम कुरैन, शार्दूल ठाकुर, कर्ण शर्म ने दो-दो विकेट लिए.