Harshal Patel New Milestone: सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज हर्षल पटेल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी टीम के मुकाबले के दौरान एक खास रिकॉर्ड हासिल किया. हर्षल ने 19 मई सोमवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में एलएसजी के खिलाफ अपनी टीम के मुकाबले में युजवेंद्र चहल का सर्वकालिक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हर्षल ने आईपीएल में 150 विकेट लेने का कीर्तिमान हासिल किया. वह चहल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस मुकाम तक सबसे तेज पहुंचने वाले भारतीय बन गए हैं. हर्षल को इस कीर्तिमान तक पहुंचने के लिए केवल 114 मैचों की जरूरत पड़ी. जबकि चहल को भारतीय नकदी-समृद्ध लीग में 150 विकेट लेने के लिए 118 मैच लगे.
हर्षल पटेल ओवरऑल दूसरे सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
इस बीच, हर्षल आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं. वे केवल मुंबई इंडियंस के पूर्व दिग्गज लसिथ मलिंगा से पीछे हैं. जिन्होंने 105 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था. श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मलिंगा आईपीएल में एक मशहूर तेज गेंदबाज हैं. हर्षल पटेल ने पारी के अपने तीसरे ओवर में एडेन मार्करम का विकेट लेने के बाद यह खास उपलब्धि हासिल की. उन्होंने यॉर्कर लेंथ के करीब एक धीमी गेंद पर अच्छी तरह से सेट मार्करम को चकमा दिया. उन्होंने अपने पहले दो ओवर में 21 रन दिए थे और अपने तीसरे ओवर में विकेट हासिल किया.
आईपीएल में सबसे तेज 150 विकेट
105 - लसिथ मलिंगा
114 - हर्षल पटेल
118 - युजवेंद्र चहल
122 - राशिद खान
124 - जसप्रीत बुमराह













QuickLY