Happy Birthday Suresh Raina: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आज अपने जीवन का 33 साल पूरा कर लिया है. सुरेश रैना का जन्म आज ही के दिन 27 नवंबर 1986 को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) शहर के मुरादनगर (Muradnagar) में हुआ था. सुरेश रैना के पिता का नाम त्रिलोकी चन्द है, जो एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी हैं. बात करें सुरेश रैना के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए सर्वप्रथम 30 जुलाई 2005 में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ वनडे फॉर्मेट से डेब्यू किया था.
अपने डेब्यू मुकाबले में सुरेश रैना चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई स्टार स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) की पहली ही गेंद पर एलबीडबल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 0.2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए चार रन खर्च किए थे. नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया यह मुकाबला 10 गेंद शेष रहते ही तीन विकेट से हार गई. मेहमान टीम के अनुभवी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) को 50 गेंद में छह चौके की मदद से नाबाद 43 रन की पारी खेलने के लिए 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया. यह भी पढ़ें- Happy Birthday Virat Kohli: विराट के जन्मदिन पर युवराज सिंह ने किया ऐसा ट्वीट जिसे पढ़कर हर क्रिकेट प्रेमी की आंखें हो जाएंगी नम
वहीं सुरेश रैना ने देश के लिए T20 फॉर्मेट में 1 दिसंबर 2006 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ जोहानसबर्ग (Johannesburg) में डेब्यू किया. इस मुकाबले में रैना ने चार गेदों का सामना करते हुए नाबाद 3 रन की पारी खेली थी. भारत यह मुकाबला छह विकेट से जीतने में कामयाब रहा. भारत के लिए इस मैच में 28 गेदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 31 रन की पारी खेलने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड दिया गया.
रैना ने अपने क्रिकेट करियर का आगाज 26 जुलाई 2010 में श्रीलंका के खिलाफ कोलम्बो (Colombo) में किया. रैना ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए 228 गेदों में 12 चौके और दो छक्के की मदद से 120 रन की शतकीय पारी खेली थी. बता दें कि यह मैच ड्रा रहा था. यह भी पढ़ें- Happy Birthday Virat Kohli: वीरेंद्र सहवाग ने अपने खास अंदाज में दी किंग कोहली को बधाई, हरभजन ने दी ये दुआ
गौरतलब हो कि रैना ने वनडे क्रिकेट में 226 मैच खेलते हुए 194 पारी में 5615 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में रैना के नाम पांच शतक और 36 अर्द्धशतक दर्ज है. रैना का इस फॉर्मेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 116 रन है. वहीं बात करें T20 फॉर्मेट की तो रैना ने टीम इंडिया के लिए 78 मैच खेलते हुए 66 इनिंग्स में 1605 रन बनाए हैं. रैना ने T20 फॉर्मेट में एक शतक और पांच अर्द्धशतक लगाए हैं. T20 में इनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 101 रन है.
सुरेश रैना ने देश के लिए 18 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 31 इनिंग्स में 768 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में रैना के नाम एक शतक और पांच अर्द्धशतक दर्ज है. वहीं इस फॉर्मेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 120 रन है. बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो रैना ने वनडे में 36, T20 और टेस्ट क्रिकेट में क्रमशः 13-13 विकेट लिए हैं.