मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 34 साल के हो गए. रोहित का जन्म नागपुर में हुआ था. 14 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में रोहित ने अपनी पहचान ऐसे बल्लेबाज के रूप में बनाई है, जिसका बल्ला एक बार चलना शुरू होता है, तो नए रिकॉर्ड बनते चले जाते हैं. रोहित शर्मा भारत के स्टार बल्लेबाजों में से एक हैं. IPL 2021: रोहित शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में एमएस धोनी को पछाड़ा
साल 2007 में आयरलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रोहित को पहले शतक के लिए तीन साल इंतजार करना पड़ा. रोहित ने 2010 के जिम्बाब्वे दौरे पर लगातार दो शतक लगाया. इसके बाद उन्हें अपना तीसरा वनडे शतक लगाने के लिए फिर तीन साल का इंतजार करना पड़ा. यानी पहले 6 साल में वो सिर्फ तीन शतक लगा पाए.
साल 2013 में एमएस धोनी ने उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी शिखर के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका दिया. इसके बाद रोहित ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो एक-एक कर रिकॉर्ड बनाते चले गए और इसके बाद लोग उन्हें 'हिटमैन' के नाम से पुकारने लगे. रोहित ने इसी साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना तीसरा वनडे शतक ठोका. अगले साल यानी 2014 में उन्होंने वनडे में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक ठोककर ये साबित किया कि उन्हें हिटमैन क्यों कहा जाता है.
अंतरराष्ट्रीय टी20 में रोहित के नाम सबसे ज्यादा 4 शतक
वनडे के साथ-साथ टी20 में भी रोहित का रिकॉर्ड लाजवाब है. वे इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. अंतरराष्ट्रीय टी20 में रन बनाने के मामले में वो विराट कोहली, मार्टिन गुप्टिल के बाद तीसरे स्थान पर हैं. रोहित ने 111 मैच में 2864 रन बनाए हैं.
आईपीएल में बतौर कप्तान रोहित सबसे सफल
रोहित शर्मा ने पहली बार 2013 में इस टीम की कमान संभाली थी और तब से वो टीम को पांच बार लीग का चैम्पियन बना चुके हैं. आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान भी हैं.
टेस्ट में भी बेस्ट
रोहित ने टेस्ट करियर का आगाज तूफानी अंदाज में किया था. उन्होंने लगातार दो टेस्ट में शतक उड़ाए जो कि उनके करियर के पहले टेस्ट थे. 2019 के वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाने के बाद टेस्ट में भी वे ओपनर बने. तब से तीन शतक और एक अर्धशतक वे लगा चुके हैं.
रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक या दो नहीं, बल्कि तीन दोहरे शतक जड़े हैं, जो अपने आप में विश्व रिकॉर्ड है. वनडे मैच की एक पारी में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के ही नाम है. रोहित ने 227 वनडे इंटरनेशन क्रिकेट मैचों की 220 पारियों में 32 बार नाबाद रहते हुए अब तक 9205 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर वनडे क्रिकेट में 264 रन है, जो कि किसी भी एक खिलाड़ी का सबसे ज्यादा है. वनडे में अब तक 29 शतक, 3 दोहरे शतक और 43 अर्धशतक उन्होंने जड़े हैं.