Happy Birthday Anil Kumble: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) का जन्म आज ही के दिन 17 अक्टूबर 1970 में कर्नाटक (Karnataka) के बैंगलोर (Bangalore) में हुआ था. कुंबले ने देश के लिए 25 अप्रैल 1990 में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ शारजाह (Sharjah) में वनडे डेब्यू करते हुए अपने क्रिकेट करियर का आगाज किया. अपने पहले वनडे मुकाबले में कुंबले ने 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 42 रन खर्च कर एक सफलता प्राप्त की थी. वहीं बात करें कुंबले के टेस्ट प्रदर्शन के बारे में तो कुंबले ने देश के लिए नौ अगस्त 1990 में इंग्लैंड (England) के खिलाफ मेनचेस्टर (Manchester) में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. अपने टेस्ट डेब्यू मुकाबले में कुंबले ने पहली पारी में 43 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 105 रन खर्च कर तीन सफलता प्राप्त की थी. वहीं दूसरी पारी में कुंबले ने 17 ओवर की गेंदबाजी की लेकिन इस दौरान उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
बात करें उनके टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो अनिल कुंबले ने देश के लिए 132 टेस्ट मैच खेलते हुए 236 इनिंग्स में 619 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में कुंबले के नाम आठ बार 10 विकेट, 35 बार पांच विकेट और 31 बार चार विकेट लेने का कारनामा है. कुंबले का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74 रन खर्च कर 10 विकेट है. वहीं बात करें उनके वनडे प्रदर्शन के बारे में तो कुंबले ने 271 मैच खेलते हुए 265 इनिंग्स में 337 सफलता प्राप्त की है. इस दौरान उन्होंने दो बार पांच विकेट और आठ बार चार विकेट लिए. कुंबले का वनडे में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन खर्च कर छह विकेट है.
अनिल कुंबले के बल्लेबाजी आकड़ें को देखे तो उन्होंने देश के लिए 132 टेस्ट मैच खेलते हुए 173 इनिंग्स में 2506 रन है. इस दौरान उन्होंने पांच अर्द्धशतक और एक बार शतक लगाया. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 110 रन है. वहीं वनडे की बात करें तो कुंबले ने देश के लिए 271 मैच खेलते हुए 136 इनिंग्स में 938 रन बनाए हैं. कुंबले का वनडे में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 26 रन है.
बता दें कि अनिल कुंबले को 24 जून 2016 को एक वर्ष के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया था, लेकिन टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेद होने की वजह से उन्होंने 21 जून 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.