GT vs PBKS, IPL 2024 17th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 17वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. इस सीजन में पंजाब किंग्स ने अभी तक अपने 3 मैचों में से 2 में हार का सामना किया है. अंक तालिका में 2 अंकों के साथ पंजाब किंग्स 8वें स्थान पर मौजूद हैं. दूसरी तरफ, गुजरात टाइटंस ने अपने 3 मैचों में से 2 में जीत दर्ज की है. 4 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर मौजूद है. इस बीच पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 199 रन बनाए. गुजरात टाइटंस की तरफ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा नाबाद 89 रनों की शानदार पारी खेली. पंजाब किंग्स की ओर से कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. पंजाब किंग्स की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 200 रन बनाने हैं.
Gujarat Titans post 199/4 (Gill 89*; Rabada 2/44) in 20 overs vs Punjab Kings in Ahmedabad#IPL2024 #GTvPBKS
Follow live score and updates:https://t.co/yQc6eZgUwJ
— HT Sports (@HTSportsNews) April 4, 2024