GG-W vs UPW-W 18th Match WPL 2024 Free Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल 2024) का 18वां मैच सोमवार (11 मार्च) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात जायंट्स महिला (जीयूजे-डब्ल्यू) और यूपी वारियर्स महिला (यूपी-डब्ल्यू) के बीच होगा. दोनों टीमें फिलहाल अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर हैं. जिसमें यूपी वारियर्स चौथे और गुजरात जायंट्स पांचवें स्थान पर है. यह भी पढ़ें: WPL 2024: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर प्लेऑफ़ के लिए किया क्वालीफाई, बनी दूसरी टीम
यूपी वारियर्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स की महिलाओं के खिलाफ अपना पिछला मैच जीतने के बाद इस मैच में उतरेंगे और उनका लक्ष्य एक और जीत होगा. दूसरी ओर, गुजरात जायंट्स अब तक केवल एक गेम जीतने में सफल रही है और यह मैच जीतना जरुरी होगा.
देखें ट्वीट:
Fasten your seatbelts, we are in for another roller coaster ride 🎢🔥
Watch the all-important clash between #GujaratGiants and #UPWarriorz from 6:30 PM 👉 LIVE on #JioCinema & #Sports18 #TATAWPLonJioCinema #TATAWPLonSports18 #HarZubaanParNaamTera#JioCinemaSports #CheerTheW pic.twitter.com/g9Jker8zma
— JioCinema (@JioCinema) March 11, 2024
कहां-कहां खेलें जाएंगे मैच
विमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले 2 चरण में खेले जाएंगे. पहला चरण 23 फरवरी से 4 मार्च तक बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा चरण 5 मार्च से 17 मार्च तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. डब्लूपीएल सीजन 2 का आगाज बेंगलुरू में होगा, जबकि नॉकआउट और फाइनल मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा.
एलिमिनेटर और फाइनल समेत कुल 22 मैच खेले जाएंगे. पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलेगा, दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला एलिमिनेटर मैच से होगा, जो तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा. कोई डबल-हेडर नहीं है, लीग चरण समाप्त होने तक हर दिन केवल एक डब्लूपीएल मैच निर्धारित है. सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे.
कब, कहां और कैसे देखें
डब्लयूपीएल का 18वां मुकाबला गुजरात जाइंट्स और यूपी वारियर्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा. विमेंस प्रीमियर लीग का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा. इस मुकाबले का सीधा लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा. वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर फ्री में दिखाई जाएगी. ऐसे में इस मुकाबले का फैंस फ्री में आनंद उठा सकते हैं.
महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
गुजरात जाइंट्स महिला: बेथ मूनी, एशले गार्डनर, लौरा वोल्वार्ड्ट, दयालन हेमलता, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, शबनम शकील, फोबे लिचफील्ड, प्रिया मिश्रा, वेदा कृष्णमूर्ति, त्रिशा पूजिथा, कैथरीन ब्राइस, तरन्नुम पठान, ली ताहुहू , मन्नत कश्यप, मेघना सिंह
यूपी वारियर्स महिला: एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, लक्ष्मी यादव, पारशवी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, सोप्पाधंडी यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, डैनी व्याट , वृंदा दिनेश, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना