Ganesh Chaturthi 2019: देश में बीते सोमवार दो सितंबर को गणपति की धूमधाम से स्थापना की गई. इस मौके पर बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनकी पत्नीं नीता अंबानी (Nita Ambani) ने भी अपने घर एंटीलिया में गणेश जी के प्रतिमा की स्थापना की. इस मौके पर अंबानी के घर देश के कई दिग्गज क्रिकेटर भी शामिल हुए. जिसका एक तस्वीर टीम इंडिया से फिलहाल बाहर चल रहे फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने शेयर की है.
हरभजन सिंह द्वारा शेयर किए गए इस तस्वीर में टीम इंडिया के कई पूर्व एवं वर्तमान खिलाड़ी अपनी पत्नियों के साथ नजर आ रहे हैं. हरभजन सिंह ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'पिछली रात को अपने सभी प्यारे दोस्तों से मिलकर अच्छा लगा.' यह भी पढ़ें- खेल रत्न विवाद में हरभजन सिंह चाहते हैं जांच
Lovely to see all my friends last night #GaneshChaturthi #GanpatiBappaMorya @sachin_rt @parthiv9 @Geeta_Basra @YUVSTRONG12 @imAagarkar @namanojha35 @ImZaheer @iamyusufpathan @parthiv9 @sagarikavghatge #saratendulkar #hinayaheer pic.twitter.com/FeuXsm9a4y
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 3, 2019
बता दें कि इस मौके पर अंबानी के घर क्रिकेटर के अलावा शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी शामिल हुए थे. इसके अलावा बॉलीवुड से तमाम बड़े छोटे सितारों की मौजूदगी भी इस मौके पर उनके घर चार चांद लगा रहे थे.