सनथ जयसूर्या पर लगा सड़ी हुई सुपारी की तस्करी का आरोप, पूछताछ के लिए बुलाया गया मुंबई
सनथ जयसूर्या (Photo Credit: Getty)

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सनथ जयसूर्या पर भारत में सड़ी हुई सुपारी की तस्करी का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि सनथ जयसूर्या के अलावा दो और खिलाड़ी इस करोबार में शामिल है. अभी तक इन दो प्लेयर्स के नाम का खुलासा नहीं हो पाया है. नागपुर की डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने कई करोड़ रुपये की सड़ी हुई सुपारी जब्त की थी. इस मामले में एक व्यापारी को गिरफ्तार किया गया था. जब उस व्यापारी से पूछताछ की गई तो सनथ जयसूर्या का नाम सामने आया.

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार इसके बाद जयसूर्या को पूछताछ के लिए मुंबई बुलाया गया. कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए  श्रीलंका की सरकार को एक लेटर भी लिखा गया है. खबरों की माने तो इस मामले में दो और खिलाड़ियों से पूछताछ होगी. 2 दिसंबर को यह पूछताछ हो सकती है.

रेवेन्यू इंटेलिजेंस के डिप्टी डायरेक्टर दिलीप सिवारे ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि पहले सड़ी हुई सुपारी को इंडोनेशिया से श्रीलंका भेजा गया था और बाद में यह सुपारी तस्करी के जरिए भारत पहुंची थी. बताया जा रहा है कि श्रीलंका सरकार की मदद लेकर इन खिलाड़ियों ने व्यापार के लाईसेंस हासिल किये थे. व्यापार के लिए कई डमी कंपनियां बनाई गई हैं.

यह भी पढ़ें:-  एशिया कप 2018: शिखर धवन फाइनल में रच सकते है नया इतिहास, तोड़ सकते हैं जयसूर्या का ये रिकॉर्ड

बता दें कि श्रीलंका से इम्पोर्ट ड्यूटी पूरी तरह फ्री है. इंडोनेशिया से सुपारी खरीदने पर भारतीय व्यापारियों को 108% इंपोर्ट ड्यूटी चुकानी पड़ती है. इस बात का फायदा उठाकर ये लोग भारतीय व्यापारियों को सस्ते दामों में सुपारी बेचते थे.