नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एवं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान (Chetan Chauhan) का रविवार यानि आज गुरुग्राम (Gurugram) स्थित मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि हाल ही में उनकी तबियत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम (Life Support System) पर रखा गया था. चेतन चौहान ने अपने आखिरी सांस 73 साल की उम्र में ली. चेतन चौहान के निधन पर टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ियों ने ट्वीट करते हुए दुख जताया है, जो इस प्रकार हैं-
इरफान पठान:
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने चेतन चौहान के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने चेतन चौहान के परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी जाहिर की है.
Saddened by the demise of indian test player #ChetanChauhan ji. Extending my condolences to his family. #rip
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 16, 2020
रविचंद्रन अश्विन:
Sad to hear about the demise of Chetan Chauhan sir, was a fine opening batsmen and forged some great partnerships with Sunny bhai. #COVID19India #ChetanChauhan My deepest condolences to his family and friends.🙏 RIP
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) August 16, 2020
अनिल कुंबले:
Saddened to hear the passing of Chetan Chauhan. Fondly remember our conversations on the 2007/8 tour of Australia. Heartfelt condolences to his family. 🙏🏽
— Anil Kumble (@anilkumble1074) August 16, 2020
बता दें कि चेतन चौहान को बीते माह 12 जुलाई को कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित पाया गया था. चौहान के कोविड-19 से संक्रमित पाए जानें के बाद भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) और आरपी सिंह (Rudra Pratap Singh) ने ट्वीट करते हुए उनके जल्द उबरने की कामना की थी.