England National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team 1stTest: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच कल यानी 21 अगस्त से टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैनचेस्टर (Manchester) के अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम (Emirates Old Trafford Stadium) में खेला जाएगा. इंग्लैंड (England) की टीम की कमान ओली पोप (Ollie Pope) संभालते हुए नजर आएंगे और श्रीलंका (Sri Lanka) की अगुवाई धनंजय डी सिल्वा (Dhananjay De Silva) करेंगे. इंजरी की वजह से बेन स्टोक्स (Ben Stokes) बाहर हो गए हैं.
इंग्लैंड की टीम ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) को 3-0 से हराया था और ऐसे में टीम अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी. पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया हैं. England Playing 11 Against Sri Lanka 1st Test: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
श्रीलंका ने इंग्लैंड में जीते हैं 2 टेस्ट सीरीज
अब तक इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच कुल 17 टेस्ट सीरीज में खेली गई हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने 9 सीरीज अपने नाम किए हैं. जबकि श्रीलंका ने 5 टेस्ट सीरीज जीते हैं. इस बीच 3 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई हैं. श्रीलंका ने इंग्लैंड की धरती पर अब 2 टेस्ट सीरीज जीती हैं और 5 हारे हैं. आखिरी बार साल 2014 में श्रीलंका ने इंग्लैंड की धरती पर कोई टेस्ट सीरीज जीती थी.
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों की भिड़ंत में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच 36 टेस्ट खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने 17 मैच जीते हैं, जबकि श्रीलंका की टीम महज 8 टेस्ट मैच अपने नाम किए हैं. इनके अलावा 11 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. श्रीलंका ने इंग्लैंड की धरती पर सिर्फ 3 टेस्ट मैच जीते हैं और 8 टेस्ट में हार का सामना किया है. इस बीच 7 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच 21 अगस्त से खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला 29 अगस्त और तीसरा मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा. तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 6-10 सितंबर तक होगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल इंग्लैंड की टीम छठे पायदान पर मौजूद है. इंग्लैंड ने अभी तक 13 मैच ही खेले हैं. इस दौरान इंग्लैंड को 6 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा हैं. जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. इंग्लैंड की टीम का पीसीटी 36.54 है.
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल:
पहला टेस्ट: 21-25 अगस्त 2024, मैनचेस्टर
दूसरा टेस्ट: 29 अगस्त-2 सितंबर 2024, लंदन
तीसरा टेस्ट: 6-10 सितंबर 2024, लंदन
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: डैन लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक (उप-कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, मार्क वुड, शोएब बशीर.