England vs South Africa, ICC Cricket World Cup 2019 Weather and Pitch Report: देखें आज के मैच में कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच का मौसम और पिच रिपोर्ट (Photo Credits: Getty Images)

Eng vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले मुकाबले में आज यानि गुरुवार को लंदन (London) के द ओवल (The Oval) मैदान में मेजबान टीम इंग्लैंड (England) का सामना दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के साथ है. इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम अपने पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी, हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ टीम ने शानदार वापसी की और 9 विकेट से मैच जीता, वहीं दूसरी तरफ मेहमान टीम अफ्रीका ने कार्डिफ में श्रीलंका को 87 रनों से हराया था. अफ्रीका का दूसरा अभ्यास मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हो गया. इसी बीच आज के मैच में पिच और मौसम का क्या हाल रहेगा निम्न प्रकार है-

कैसा रहेगा मौसम का हाल:

मौसम विभाग के अनुसार सुबह 9 बजे हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. जिसके कारण मैच में थोड़ी देरी हो सकती है. वहीं पुरे मैच के दौरान लगभग 60 प्रतिशत ह्यूमिडिटी रहेगी और पूरे दिन बादलों के छाए रहने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- Live Cricket Streaming of England vs South Africa ICC World Cup 2019: इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच को आप HOTSTAR और STAR SPORTS पर देख सकते हैं लाइव

पिच रिपोर्ट:

वॉर्म अप मैचों में पिच बाद में बल्लेबाजों की मदद कर रही थी. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को रनों का पीछा करते हुए कोई दिक्कत नहीं हुई थी. कुल मिलाकर यहां खेले गए 65 मैचों में से 26 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. लिहाजा टॉस जीतने के बाद अगर कप्तान पहले फील्डिंग करने का फैसला करे तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए.

संभावित टीमें इस प्रकार है-

इंग्लैंडः इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), टॉम करन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर.

दक्षिण अफ्रीकाः फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्कराम, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, रासी वैन डर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, जेपी डुमिनी, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिच नॉर्टजे, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी.