भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने आगामी वेस्टइंडीज दौरे से खुद को अनुपलब्ध बताते हुए दो महीने का ब्रेक लेने का फैसला किया है. धोनी ने बीसीसीआई को अपने फैसले से अवगत करा दिया है और कहा है कि अब वह आर्मी में पैराशूट रेजिमेंट से जुड़ने जा रहे हैं. सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि पूर्व कप्तान ने बीसीसीआई को अपने प्लान के बारे में बता दिया है.
सूत्रों ने कहा, "आईपीएल में उनका लंबा सत्र रहा था और फिर चोट के बावजूद वह विश्व कप में खेले थे, इसलिए अब उन्हें यह महसूस हुआ है कि ब्रेक लेना उनके लिए महत्वपूर्ण है." उन्होंने कहा, "इससे पहले कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए चयनकर्ता रविवार को मुंबई में टीम का ऐलान करेंगे, उन्होंने पहले ही बोर्ड को बता दिया है कि वह अगले दो महीनों तक आर्मी रेजिमेंट के साथ बिताएंगे. इसके संन्यास से कोई लेना देना नहीं है."
यह भी पढ़ें- धोनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी ने कहा- उन्हें T20 वर्ल्ड कप तक खेलना चाहिए
धोनी टैरिटोरियल आर्मी की पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं. इससे पहले, कप्तान विराट कोहली ने यह स्पष्ट कर दिया था कि धोनी के भविष्य को लेकर टीम प्रबंधन को उनकी तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है.