CSK vs RR, IPL 2023 Match 17 Stats And Record Preview: सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
सीएसके और राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है. राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने मुम्बई इंडियंस पर 7 विकेट से जीत हासिल की थी. दोनों टीमें आज चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शाम 7:30 बजे से भिड़ेगी.

आईपीएल इतिहास में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स कुल 26 बार आमने सामने हुई है. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है. 26 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वही राजस्थानरॉयल्स  ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. CSK vs RR, IPL 2023: सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज खेला जाएगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

दोनों ही टीम के सलामी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है. ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वही राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर भी शानदार लय में नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल नजर आई है. इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नजर आया है.

आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकार्ड्स:

टी20 क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे को 600 चौकों तक पहुंचने के लिए सात चौकों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में रवींद्र जडेजा को 200 विकेट पूरे करने के लिए दो विकेट की दरकार हैं.

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आलराउंडर मोईन अली 1000 रन पूरे करने से 48 रन दूर हैं.

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर 50 आईपीएल मैच खेलने से एक मैच दूर हैं.

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को 100 विकेट पूरे करने के लिए तीन विकेट की आवश्यकता हैं.

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को 3000 रनों के लैंडमार्क तक पहुंचने के लिए 17 रन चाहिए.

टी20 क्रिकेट में आर अश्विन 300 टी20 मैच खेलने से एक मैच दूर हैं.

टी20 क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे को 100 कैच पूरे करने के लिए दो कैच की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में संजू सैमसन को 250 छक्के पूरे करने के लिए पांच छक्के की दरकार हैं.

टी20 क्रिकेट में अंबाती रायडू को 6000 रन पूरे करने के लिए 71 रनों की जरूरत है.

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को 300 चौके पूरे करने के लिए चार चौकों की आवश्यकता है.

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को 1000 रन बनाने के लिए 72 रनों की दरकार है.

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज आलराउंडर शिवम दुबे को 50 चौके लगाने के लिए एक चौके की जरूरत है.

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को 350 चौके लगाने के लिए तीन चौकों की आवश्यकता है.

टी20 क्रिकेट में अंबाती रायडू को 500 चौके पूरे करने से आठ चौके दरकार हैं.

आईपीएल में शिवम दुबे को50 चौके पूरे करने के लिए सात चौकों की जरूरत है.