मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह दोनों टीमें इस सीजन के तीन-तीन मुकाबले खेल चुकी हैं. इन टीमों को अपने दो-दो मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. दोनों ही टीमें बढ़िया लय में नजर आ रही है. ऐसे में आज होने वाला दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रोमांचक हो सकता है. इस सीजन में सीएसके (CSK) को अपने पहले ही मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा था.
गुजरात टाइटंस ने सीएसके को 5 विकेट से हराया था. इसके बाद सीएसके ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रन और मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से मात दी. पिछले दोनों मैचों में यह टीम बेहद मजबूत नजर आई है. CSK vs RR, IPL 2023 Live Streaming: आज सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगी कांटे की जंग, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
बता दें कि अपने पिछले मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है. सीएसके ने अपने पिछले मुकाबले में अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर के बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत मुंबई इंडियंस की टीम को 7 विकेट से रौंदा था और वह 3 में से 2 मुकाबले जीतकर 4 अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है. दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हराया है और वह 4 अंकों के साथ बेहतर रन रेट होने की वजह से अंकतालिका में दूसरे पायदान पर है.
राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से पिछले मुकाबले में जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर ने बेहद हे उम्दा प्रदर्शन किया. यह इन दोनों टीमों के बीच इस सीजन में पहला मुकाबला है. दोनों टीम इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में अपनी जीत की लय को बरकरार रखने का प्रयास करेंगी.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
रुतुराज गायकवाड़
रुतुराज गायकवाड़ सीएसके के के सलामी बल्लेबाज है. अभी तक रुतुराज गायकवाड़ ने 3 मैचों में 189 रन बना चुके हैं. इस दौरान रुतुराज गायकवाड़ ने अभी तक 2 अर्धशतक लगाए हैं. इस मैच में भी यह बड़ा स्कोर कर सकते हैं.
अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे काफी अनुभवी सलामी बल्लेबाज है. इस सीजन में अपना पहला मुकाबला खेलते हुए अजिंक्य रहाणे ने 61 रन की बेहतरीन पारी खेली. इस मैच में भी यह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
मोइन अली
इंग्लैंड के दिग्गज आलराउंडर मोइन अली ने अभी तक इस सीजन में 52 रन बनाए हैं और 4 विकेट लिए हैं. अगर इस मैच में यह खेलते हैं तो विरोधी टीम के गेंदबाजों के पसीने छुड़ाने के लिए मोइन अली काफी हैं.
जोस बटलर
आईपीएल के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए जोस बटलर ने अभी तक खेले गए 3 मुकाबलों में 152 रन बनाए हैं. यह अभी तक अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. इस मैच में भी टीम को इनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है.
युजवेंद्र चहल
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल आईपीएल के पिछले सीजन में पर्पल कैप होल्डर थे. इस साल भी शानदार आगाज करते हुए युजवेंद्र चहल ने 3 मैचों में 8 विकेट लिए हैं. इस मैच में भी राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते है.
संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अभी तक इस सीजन में अपनी टीम के लिए 3 मैचों में 97 रन बना चुके हैं. इस मैच में भी अपनी टीम के लिए संजू सैमसन पहली पसंद रहेंगे.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़ गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, ड्वेन प्रिटोरियस, रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान), मिचेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, सिसंडा मगाला.
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, वाई चहल, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, एम अश्विन.