CSK vs RR, IPL 2023 Live Streaming: आज सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगी कांटे की जंग, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
सीएसके और राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है. राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने मुम्बई इंडियंस पर 7 विकेट से जीत हासिल की थी. दोनों टीमें आज चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शाम 7:30 बजे से भिड़ेगी.

आईपीएल इतिहास में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स कुल 26 बार आमने सामने हुई है. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है. 26 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वही राजस्थानरॉयल्स  ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. दोनों ही टीम के सलामी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है. ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वही राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर भी शानदार लय में नजर आ रहे हैं. CSK vs RR, Chennai Weather, Rain Forecast and Pitch Report: चेन्नई में सीएसके और राजस्थान के बीच आज होगी काटें की टक्कर, जानें कैसा रहेगी एमए चिदंबरम स्टेडियम में मौसम और पिच का हाल

आईपीएल के 16वें सीजन का ये 17वां मैच है जहां एमएस धोनी एक बार फिर अपनी टीम को लेकर मैदान पर उतरेंगे और विजयी सिलसिला बरकरार रखने की कोशिश करेंगे. जबकि दूसरी तरफ संजू सैमसन भी राजस्थान रॉयल्स को जीत की पटरी पर बरकरार रखने के लिए पूरा दम लगा देंगे.

कब, कहां और कैसे उठाएं मैच का लुफ्त

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं. यहां अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री के विकल्प भी रहेंगे. चेन्नई के चेपक मैदान में खेले जाने वाले सीएसके और राजस्थान मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं. जियो सिनेमा आईपीएल का 4K में प्रसारण कर रहा है. जिसका विभिन्न कैमरा एंगल व तमाम भाषाओं के साथ लुत्फ प्रशंसक उठा सकेंगे.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़ गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, ड्वेन प्रिटोरियस, रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान), मिचेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, सिसंडा मगाला.

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, वाई चहल, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, एम अश्विन.