CSK vs GT, IPL Final 2023: शुभमन गिल के लिए लकी है नरेंद्र मोदी स्टेडियम, आज भी मचा सकते हैं कोहराम; दिलचस्प आंकड़े पर एक नजर
शुभमन गिल (Photo Credits: IPL/Twitter)

CSK vs GT, IPL Final 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) का फाइनल मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. ख़िताब पर कब्ज़ा करने के लिए यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है. वहीं इस मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बतौर कप्तान मैदान पर उतरेंगे.

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस के बीच बारिश की वजह से फाइनल मैच नहीं खेला जा सका. अब यह आज शाम आयोजित होगा. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस का यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है. CSK vs GT, IPL Final 2023: आज होगा चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस महा मुकाबला, जानें नरेंद्र मोदी स्टेडिय के ये खास आंकड़े

कुछ मैचों को अगर छोड़ दिया जाए तो गुजरात ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए टेबल पॉइंट्स में पहला स्थान हासिल किया. बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. ये स्टेडियम गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को बेहद रास आता है. आईपीएल में इस मैदान पर शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

आईपीएल में शुभमन गिल गिल ने इस स्टेडियम में अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 62.63 की औसत और 147.35 की स्ट्राइक रेट से 630 रन बनाए हैं. इस बीच शुभमन गिल 2 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. शुभमन गिल के अलावा सिर्फ जोस बटलर ने इस मैदान में किसी आईपीएल मुकाबले में शतक लगाया है. वह इस स्टेडियम पर अजिंक्य रहाणे (3) के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

इस स्टेडियम में पहला सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर वाले बल्लेबाज हैं शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अपना पिछला मैच आईपीएल 2023 के दौरान मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था, जिसमें गिल ने 60 गेंदों में 7 चौकों और 10 छक्के की मदद से 129 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. शुभमन गिल इस स्टेडियम में आईपीएल में पहला सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बन गया है. बता दें कि इस स्टेडियम में शुभमन गिल के बाद सबसे बड़ी पारी राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (106*) ने खेली है.

इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं शुभमन गिल

शुभमन गिल ने आईपीएल के इस सीजन में 16 मैचों में 60.59 की औसत और 156.43 की स्ट्राइक रेट से 851 रन बनाए हैं. इस बीच शुभमन गिल 3 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. विराट कोहली के बाद आईपीएल के एक सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. आईपीएल 2016 में आरसीबी के दिग्गल बल्लेबाज विराट कोहली ने 16 पारियों में 81.08 की औसत और 152.03 के स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाए थे.

बेहतरीन चल रहा है शुभमन गिल का आईपीएल करियर

साल 2018 में अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले शुभमन गिल ने अब तक 90 मैच खेल हैं, जिसकी 87 पारियों में उन्होंने 36.42 की औसत और 131.03 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,751 रन बनाए हैं. इस बीच शुभमन गिल 3 शतक और 18 अर्धशतक लगा चुके हैं. इस लीग में अब तक शुभमन गिल के बल्ले से 266 चौके और 80 छक्के निकल चुके हैं.