Coronavirus: BCCI का बड़ा फैसला- घरेलू मैचों पर लगाईं रोक
बीसीसीआई (Photo Credits: Wikimedia Commons)

कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के चलते बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India) ने अपने सभी घरेलू मैचों को अगले आदेश तक स्थागित कर दिया है. बोर्ड ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. कोरोनावायरस के चलते ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी रद्द कर दी गई है.

बीसीसीआई ने बयान में कहा, "कोरोनावायरस के चलते बीसीसीआई ने फैसला किया है कि वह ईरानी कप, सीनियर महिला वनडे नॉक आउट, विज्जी ट्रॉफी, सीनियर महिला वनडे चैलेंज, महिला अंडर-19 वनडे नॉक आउट, महिला अंडर-19 टी-20 लीग, सुपर लीग और नॉक आउट, महिला अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी, महिला अंडर-23 नॉक आउट, महिला अंडर-23 वनडे चैलेंजर जैसे सभी टूर्नामेंट्स को अगले नोटिस तक स्थागित किया जाता है."

यह भी पढ़ें- कोरोनावायरस के कारण देश में सभी फुटबॉल गतिविधियां 31 मार्च तक रद्द

बीसीसीआई ने कोरोनावायरस के चलते ही आईपीएल को 29 मार्च से स्थागित कर 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है.