Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2025 का 25वां मुकाबला 11 अप्रैल(शुक्रवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय समयानुसार(IST) शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. लगातार चार मैच हार चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब घर में वापसी कर रही है. यह दोनों टीमों का टूर्नामेंट में छठा मुकाबला है. फिलहाल अंक तालिका में सीएसके नौवें और केकेआर छठे स्थान पर है. दोनों टीमों का नेट रन रेट भी निगेटिव है. पिछली बार जब ये दोनों टीमें इस मैदान पर भिड़ीं थीं, तब सीएसके ने केकेआर को सात विकेट से हराया था. यह भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 सीजन अब तक बेहद निराशाजनक रहा है. टीम ने अब तक खेले गए पांच में से सिर्फ पहला मुकाबला जीता है, जबकि उसके बाद लगातार चार हार झेलनी पड़ी है. घरेलू मैदान पर भी प्रदर्शन खास नहीं रहा, जहां सीएसके ने आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने ऐतिहासिक रिकॉर्ड खो दिए. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स का सफर अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है. पहला मैच हारे, फिर दूसरा जीते और इसी क्रम में पांचों मुकाबलों में एक जीत के बाद अगली हार होती रही. केकेआर इस बार जीत की लय बनाए रखने की पूरी कोशिश करेगा.
चेन्नई का मौसम(Chennai Weather)
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक 11 अप्रैल( शुक्रवार) को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. मौसम विभाग के मुताबिक, चेन्नई में आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान करीब 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
MA चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट(MA Chidambaram Stadium Pitch Report)
इस मैदान की पिच आमतौर पर धीमी होती है, जहां गेंदबाजों को खास मदद मिलती है. सूखी सतह पर गेंद रुक कर आती है, जिससे बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स लगाने में कठिनाई होती है. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है, क्योंकि इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का रिकॉर्ड बेहतर रहा है.













QuickLY