SL vs BAN 1st Test 2025 Day 2 Scorecard, Lunch Break: लंच ब्रेक तक बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर बनाए 383 रन, लिटन दास और मुश्फिकुर रहीम ने संभाला मोर्चा; यहां देखें दूसरे दिन का लाइव स्कोरकार्ड
Sri Lanka vs Bangladesh(Photo Credit: X Formerly Twitter)

Bangladesh National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team Match Scorecard: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र का पहला मुकाबला 17 जून(मंगलवार) से गाले (Galle) के गाले इंटरनेशनल स्टेडियम (Galle International Stadium) में खेला जा रहा हैं. जिसके पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम ने 90 ओवर में तीन विकेट खोकर 292 रन बनाए थे. उसके आगे आज दूसरे दिन लंच ब्रेक तक, बांग्लादेश ने 383 रन पर 4 विकेट गंवा कर मजबूत स्थिति बना ली है. पहले दिन का खेल खत्म, बांग्लादेश ने बनाए 292 रन, कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो और मुश्फिकुर रहीम ने खेली शतकीय पारी; यहां देखें पहले दिन का स्कोरकार्ड

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत लड़खड़ाई, लेकिन कप्तान नजमुल हुसैन शंतो और अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने पारी को संभाला और श्रीलंकाई गेंदबाजों पर दबाव बनाया. शंतो ने 279 गेंदों में 15 चौकों और 1 छक्के की मदद से 148 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि रहीम 272 गेंदों पर 141 रन बनाकर लंच ब्रेक तक नाबाद हैं. लिटन दास भी 43 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दे रहे हैं.

श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करिए

बांग्लादेश ने एक समय 45 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद चौथे विकेट के लिए शंतो और रहीम ने 264 रनों की जबरदस्त साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. शुरुआती झटकों में अनामुल हक (0), शादमान इस्लाम (14) और मोमिनुल हक (29) जल्दी आउट हो गए थे. लेकिन मध्यक्रम की जोड़ी ने धैर्य और समझदारी के साथ बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ टीम को स्थिरता दी बल्कि स्कोरबोर्ड को भी गति दी. गाले की धीमी पिच पर श्रीलंकाई गेंदबाज संघर्ष करते दिखे. थरिंदु रत्नायके और असिता फर्नांडो ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अनुभवी स्पिनर प्रभात जयसूर्या 42 ओवर फेंकने के बावजूद कोई विकेट नहीं ले सके.