Sri Lanka vs Bangladesh, 1st Test Match Day 1 Stumps Scorecard: पहले दिन का खेल खत्म, बांग्लादेश ने बनाए 292 रन, कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो और मुश्फिकुर रहीम ने खेली शतकीय पारी; यहां देखें पहले दिन का स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs Bangladesh, 1st Test Day 1 Stumps Scorecard: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की शुरुआत आज 17 जून से होने जा रही है. यह मुकाबला गाले (Galle) के गाले इंटरनेशनल स्टेडियम (Galle International Stadium) में खेला जा रहा हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम ने 90 ओवर में तीन विकेट खोकर 292 रन बना लिए हैं. इस बहुप्रतीक्षित दौरे में दोनों टीमें टेस्ट सीरीज के बाद वनडे और टी20 मुकाबलों में भी आमने-सामने होंगी. पहले चरण में दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जिनके बाद सीमित ओवरों की सीरीज का शेड्यूल जारी किया जाएगा. इस सीरीज में बांग्लादेश की कप्तानी एक बार फिर नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) के हाथों में होगी, जबकि श्रीलंका की कमान अनुभवी ऑलराउंडर धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) को सौंपी गई है. यह भी पढ़े: Sri Lanka vs Bangladesh, 1st Test Match Day 1 Lunch Break Scorecard: लंच ब्रेक तक बांग्लादेश ने बनाए 90 रन, कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो और मुश्फिकुर रहीम ने पारी को संभाला; यहां देखें स्कोरकार्ड

श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड:

इस बीच पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला किया हैं. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 45 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो और मुश्फिकुर रहीम ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर रन तक पहुंचाया.

पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 90 ओवरों में तीन विकेट खोकर 292 रन बनाए. बांग्लादेश की तरफ से कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने सबसे ज्यादा नाबाद 136 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान नजमुल हुसैन शांतो ने 260 गेंदों पर 14 चौका और एक छक्का लगाया. नजमुल हुसैन शांतो के अलावा मुश्फिकुर रहीम ने नाबाद 105 रन बनाए.

दूसरी तरफ, श्रीलंका की टीम को स्टार तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. श्रीलंका की ओर से थारिन्दु रत्नायके ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. थारिन्दु रत्नायके के अलावा असिथा फर्नांडो ने एक विकेट चटकाए. अब दूसरे दिन का खेल और भी दिलचस्प हो गया हैं.

बांग्लादेश की पहली पारी का स्कोरकार्ड:

बांग्लादेश की बल्लेबाजी: 292/3, 90 ओवर (शादमान इस्लाम 14 रन, अनामुल हक 0 रन, मोमिनुल हक 29 रन, नजमुल हुसैन शांतो नाबाद 136 रन और मुश्फिकुर रहीम नाबाद 105 रन.)

श्रीलंका की गेंदबाजी: (असिथा फर्नांडो 1 विकेट और थारिन्दु रत्नायके 2 विकेट).