न्‍यूजीलैंड के पूर्व कप्‍तान ब्रैंडन मैक्कलम ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

न्‍यूजीलैंड के पूर्व कप्‍तान ब्रैंडन मैक्कलम ने सोमवार को क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्‍यास लेने का फैसला किया. बता दें कि मैक्कलम इस वक्‍त कनाडा में हैं जहां वो ग्‍लोबल टी20 लीग में खेल रहे हैं. यह टूर्नामेंट उनके पेशेवर करियर का आखिरी मुकाबला होगा. ज्ञात हो कि टोरंटो नेशनल्स की तरफ से खेल रहे मैक्कलम ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था.

न्‍यूजीलैंड के पूर्व कप्‍तान ब्रैंडन मैक्कलम ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

न्‍यूजीलैंड के पूर्व कप्‍तान ब्रैंडन मैक्कलम ने सोमवार को क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्‍यास लेने का फैसला किया. बता दें कि मैक्कलम इस वक्‍त कनाडा में हैं जहां वो ग्‍लोबल टी20 लीग में खेल रहे हैं. यह टूर्नामेंट उनके पेशेवर करियर का आखिरी मुकाबला होगा. ज्ञात हो कि टोरंटो नेशनल्स की तरफ से खेल रहे मैक्कलम ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था.

क्रिकेट Subhash Yadav|
न्‍यूजीलैंड के पूर्व कप्‍तान ब्रैंडन मैक्कलम ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास
ब्रैंडन मैक्कलम (Photo Credits-Getty Images)

वेलिंग्टन. न्‍यूजीलैंड के पूर्व कप्‍तान ब्रैंडन मैक्कलम (Brendon McCullum) ने सोमवार को क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्‍यास लेने का फैसला किया. बता दें कि मैक्कलम (Brendon McCullum) इस वक्‍त कनाडा में हैं जहां वो ग्‍लोबल टी20 लीग में खेल रहे हैं. यह टूर्नामेंट उनके पेशेवर करियर का आखिरी मुकाबला होगा. मैक्कलम (Brendon McCullum) को इसके बाद यूरो टी20 लीग के पहले सीजन में ग्‍लास्‍गो जाइंट की तरफ से खेलना था. उन्‍होंने अब इस टी20 लीग से अपना नाम वापस ले लिया है.

ब्रैंडन मैक्कलम ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लिखा, “मैं बेहद गर्व और संतोष के साथ इस बात का ऐलान कर रहा हूं कि मैं ग्‍लोबल टी20 लीग के बाद क्रिकेट से सभी प्रारूपों से संन्‍यास ले रहा हूं. अब मैं यूरो टी20 स्‍लैम में नहीं खेलूंगा. मै आयोजकों का समर्थन करने के लिए धन्‍यवाद करना चाहता हूं.” यह भी पढ़े-ICC Cricket World Cup 2019: पूर्व कीवी कप्तान ब्रैंडन मैकुलम का बड़ा बयान, कहा- धोनी विपक्षी टीम को दबाव में रखते हैं

ज्ञात हो कि टोरंटो नेशनल्स की तरफ से खेल रहे मैक्कलम (Brendon McCullum) ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था लेकिन वह विश्व भर के टी20 लीग में खेल रहे थे.

बता दें कि 37 वर्षीय ब्रैंडन मैक्कलम (Brendon McCullum) ने 101 टेस्ट मैचों में 6453 रन बनाये जिसमें 12 शतक दर्ज हैं. उनका उच्चतम स्कोर 302 रन है. उन्होंने 260 वनडे में 6083 रन बनाये जिसमें पांच शतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने 71 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2140 रन बनाये है.

Moeen Ali On Brendon McCullum: मोईन अली ने ब्रेंडन मैकुलम पर दिया बड़ा बयान, कहा- वह सफेद गेंद क्रिकेट को मजेदार बना सकते...
क्रिकेट

Moeen Ali On Brendon McCullum: मोईन अली ने ब्रेंडन मैकुलम पर दिया बड़ा बयान, कहा- वह सफेद गेंद क्रिकेट को मजेदार बना सकते...

opupCenter(this.href,'न्‍यूजीलैंड के पूर्व कप्‍तान ब्रैंडन मैक्कलम ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास',560,360,'issocial','https://hindi.latestly.com/sports/cricket/brendon-mccullum-to-retire-from-all-cricket-after-gt20-canada-282046.html');return false;" href="https://facebook.com/sharer.php?u=https://hindi.latestly.com/sports/cricket/brendon-mccullum-to-retire-from-all-cricket-after-gt20-canada-282046.html" title="Share on Facebook">
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change